रिंकू सिंह को मिली दाऊद गैंग से धमकी, फिरौती में मांगे इतने करोड़ रुपये; मचा हड़कंप

टीम इंडिया के बल्लेबाज़ रिंकू सिंह को दाऊद इब्राहिम के अंडरवर्ल्ड नेटवर्क से धमकी मिलने का मामला सामने आया है। उनसे ₹5 करोड़ की फिरौती मांगी गई थी। मुंबई क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को वेस्टइंडीज से गिरफ्तार कर लिया है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 9 October 2025, 12:49 PM IST
google-preferred

Mumbai: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ रिंकू सिंह को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। मुंबई क्राइम ब्रांच के अनुसार, रिंकू को दाऊद इब्राहिम के अंडरवर्ल्ड नेटवर्क से धमकियां मिली हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि इस साल उन्हें तीन बार धमकी भरे संदेश भेजे गए और उनसे ₹5 करोड़ की फिरौती मांगी गई। इस मामले में पुलिस ने अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

तीन बार भेजे गए धमकी भरे संदेश

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिंकू सिंह की प्रचार टीम को तीन धमकी भरे मैसेज मिले। पहला मैसेज 5 फरवरी 2025 को भेजा गया, जिसमें एक व्यक्ति ने खुद को फैन बताते हुए आर्थिक मदद मांगी थी और लिखा था, “मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं।” रिंकू सिंह ने इस मैसेज का कोई जवाब नहीं दिया।

यह भी पढ़ें- सहवाग की पत्नी को डेट कर रहे मिथुन मन्हास? BCCI चीफ संग सामने आई आरती की तस्वीर तो छिड़ा महाभारत

इसके बाद, 9 अप्रैल को दूसरा मैसेज भेजा गया, जिसमें सीधे तौर पर ₹5 करोड़ की मांग की गई। संदेश में लिखा गया था, “मुझे 5 करोड़ रुपये चाहिए, समय और जगह मैं तय करूंगा।” तीसरे और अंतिम संदेश में लिखा गया था, “Reminder, D-Company।” इससे साफ था कि मैसेज भेजने वाला दाऊद गिरोह से संबंध होने का दावा कर रहा था।

वेस्टइंडीज से हुई दो आरोपियों की गिरफ्तारी

इस गंभीर मामले में कार्रवाई करते हुए मुंबई पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान मोहम्मद दिलशाद और मोहम्मद नवीद के रूप में हुई है। दोनों को वेस्टइंडीज में ट्रैक कर इंटरपोल की मदद से पकड़ा गया, और इन्होंने पूछताछ में धमकियाँ भेजने की बात कबूल कर ली है। पुलिस इस मामले में और भी संपर्क सूत्रों की तलाश कर रही है, क्योंकि इसे एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का आपराधिक नेटवर्क माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें- राशिद खान ने रचा इतिहास, बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए लगाया ‘दोहरा शतक’; दिग्गजों के क्लब में शामिल

रिंकू सिंह ने एशिया कप फाइनल में दिलाई थी जीत

रिंकू सिंह को आखिरी बार 2025 एशिया कप में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए देखा गया था। वे पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ एक मैच का हिस्सा बने, लेकिन फाइनल में विजयी चौका लगाकर उन्होंने भारत को खिताबी जीत दिलाई। इस घटना के बाद से रिंकू की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है और बीसीसीआई तथा सुरक्षा एजेंसियां उनके आसपास की गतिविधियों पर निगरानी बनाए हुए हैं।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 9 October 2025, 12:49 PM IST