राशिद खान ने रचा इतिहास, बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए लगाया ‘दोहरा शतक’; दिग्गजों के क्लब में शामिल

राशिद खान ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में इतिहास रचते हुए वनडे क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे किए। वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले अफगानिस्तान के पहले गेंदबाज़ बन गए हैं और अब दिग्गज खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 9 October 2025, 11:34 AM IST
google-preferred

Abu Dhabi: बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान ने इतिहास रच दिया। राशिद ने इस मैच में अपना 'दोहरा शतक' पूरा करते हुए वनडे क्रिकेट में 200 विकेट पूरे कर लिए। इसके साथ ही वे अफगानिस्तान के पहले और दुनिया के चुनिंदा गेंदबाज़ों में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने इस प्रारूप में यह कीर्तिमान हासिल किया है।

बांग्लादेश की पारी रही कमजोर

शेख ज़ायेद क्रिकेट स्टेडियम, अबू धाबी में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाज़ी की। लेकिन उनकी पारी 48.5 ओवर में सिर्फ़ 221 रनों पर सिमट गई। बांग्लादेश के बल्लेबाज़ अपनी भूमिका निभाने में नाकाम रहे। कप्तान मेहदी हसन मिराज ने 60 रन बनाए जबकि तौहीद हृदॉय ने 56 रनों की अच्छी पारी खेली। सलामी बल्लेबाज़ सैफ हसन मात्र 26 रन ही बना पाए। इस पारी का कोई भी अन्य बल्लेबाज़ बड़ा स्कोर नहीं बना पाया।

राशिद खान का दोहरा शतक

राशिद खान ने इस मैच में न केवल गेंदबाज़ी से कमाल किया बल्कि अपनी क्षमता का बेहतरीन प्रदर्शन भी किया। उन्होंने 10 ओवर में मात्र 38 रन खर्च करते हुए तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए। उनकी इकॉनमी रेट 3.80 रही, जो अफगानिस्तान के गेंदबाज़ों में सर्वश्रेष्ठ था।

इसी मैच में राशिद ने वनडे में 200 विकेटों का दोहरा शतक पूरा किया। अफगानिस्तान के लिए यह पहली बार हुआ है कि किसी गेंदबाज़ ने 200 विकेटों का आंकड़ा छुआ हो। राशिद के इस रिकॉर्ड ने उन्हें देश के क्रिकेट इतिहास में एक महत्वपूर्ण मुकाम पर ला खड़ा किया है।

यह भी पढ़ें- India vs Australia: टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 15 अक्टूबर को होगी रवाना; रोहित और विराट पर सबकी नज़रें

टीम की बाकी गेंदबाज़ी का प्रदर्शन

राशिद खान के अलावा, अफगानिस्तान के अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने भी तीन विकेट झटके। इसके अलावा, गजनफर दी और नांगेयालिया खरोटे ने एक-एक विकेट लेकर टीम की शानदार गेंदबाज़ी में योगदान दिया। अफगानिस्तान की गेंदबाज़ी ने बांग्लादेश के बल्लेबाज़ों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।

राशिद खान ने जताई खुशी

200 विकेट तक पहुंचने के बाद राशिद खान ने कहा, "मुझे इस उपलब्धि पर बहुत गर्व है। यह मेरे लिए एक बड़ी सफलता है और मैं अफगानिस्तान के लिए अपना योगदान जारी रखना चाहता हूं। इस मुकाम तक पहुंचने में मुझे लगभग 10 साल लगे हैं। विकेट स्पिन ले रहा था और हमें सकारात्मक क्रिकेट खेलना था। हमें शुरुआत मजबूत करनी है ताकि मध्यक्रम को स्वतंत्रता मिल सके। वनडे में धैर्य रखना जरूरी है और हम इसे निभाएंगे।"

यह भी पढ़ें- Women’s World Cup 2025: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मुकाबला, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11

राशिद खान की यह उपलब्धि अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए प्रेरणा स्रोत साबित होगी, जो टीम की उम्मीदों को और बढ़ाएगी। उनके शानदार प्रदर्शन के कारण अफगानिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में अच्छी पकड़ बनाई है और टीम की जीत की उम्मीदें जगी हैं।

Location : 
  • Abu Dhabi

Published : 
  • 9 October 2025, 11:34 AM IST