जबरदस्त रिएक्शन! बुमराह और पंत ने…, ‘बौना’ कहा तो जानें क्या बोले टेंबा बावुमा

साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने बताया कि ईडन गार्डन्स में पहले टेस्ट के दौरान हुई घटना के लिए जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत ने उनसे माफी मांगी। बावुमा ने कहा कि उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों के साथ कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं रखी।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 25 December 2025, 12:22 PM IST
google-preferred

New Delhi: साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने खुलासा किया कि ईडन गार्डन्स में पहले टेस्ट के दौरान उनके साथ हुई “बौना” कमेंट की घटना के लिए जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत ने उनसे माफी मांगी थी। बावुमा ने कहा कि मैदान पर कही गई बातों को वे नहीं भूलते और उन्हें मोटिवेशन के रूप में इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उनका कहना है कि भारतीय खिलाड़ियों से कोई पर्सनल शिकायत नहीं है।

साउथ अफ्रीका ने भारत दौरे के दौरान टेस्ट सीरीज़ 2-0 से जीतकर शानदार प्रदर्शन किया। वनडे सीरीज़ में वे 2-1 से हार गए, जबकि T20 सीरीज़ में भारत ने 3-1 से जीत हासिल की।

मैदान पर हुई घटना की मांगी माफी

ESPNCricinfo के लिए एक कॉलम में बावुमा ने लिखा, “मुझे पता है कि एक घटना हुई थी जिसमें उन्होंने मेरी तरफ कुछ कहा। दिन के अंत में, बुमराह और पंत दोनों आए और माफी मांगी। मुझे उस समय यह नहीं पता था कि किस बारे में है, इसलिए मुझे अपने मीडिया मैनेजर से क्लैरिफिकेशन लेना पड़ा। मैदान पर जो होता है, वह वहीं रहता है, लेकिन आप इसे भूलते नहीं। इसे आप मोटिवेशन और फ्यूल के रूप में इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कोई पर्सनल दुश्मनी नहीं थी।”

कोच के ‘ग्रोवेल’ कमेंट पर बावुमा की प्रतिक्रिया

बावुमा ने कोच शुक्री कॉनरैड के ‘ग्रोवेल’ कमेंट पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐसा शब्द चुनना सही नहीं था और इसके बाद कॉनरैड ने माफी मांगी। बावुमा ने कहा, “शुक्री को भी आलोचना का सामना करना पड़ा। मीडिया ने मुझसे क्लैरिफिकेशन मांगा। मुझे लगा कि केवल शुक्री ही सही संदर्भ दे सकते हैं। पहली बार सुनने पर अच्छा नहीं लगा, लेकिन बाद में उन्होंने स्थिति सुलझा दी और कहा कि बेहतर शब्द चुन सकते थे। मैं इससे सहमत हूं।”

यह भी पढ़ें- तूफानी शुरुआत के बाद अब कब धमाल मचाएंगे रोहित और विराट? जानें पूरी डिटेल्स

टेस्ट जीत के अनुभव पर बावुमा

भारत में टेस्ट सीरीज़ जीतने के बाद बावुमा ने कहा कि उन्हें पहले से पता था कि सीरीज़ मुश्किल होगी। उन्होंने बताया, “आप इसे हल्के में नहीं ले सकते। कुछ ज़ख्म अभी भी हैं, और आप उम्मीद करते हैं कि उन्हें फिर से न खोलें। मानसिक रूप से चुनौतीपूर्ण था, लेकिन पिछले अनुभव से आप जानते हैं कि यह मुश्किल होने वाला है।”

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 25 December 2025, 12:22 PM IST