IND vs WI: अंपायर के फैसले पर बौखलाए बुमराह! स्टंप माइक में रिकॉर्ड हुई आवाज- देखें VIDEO

वेस्टइंडीज के जॉन कैंपबेल ने शानदार शतकीय पारी खेली, लेकिन एक विवादित डीआरएस फैसले के बाद जसप्रीत बुमराह की नाराज़गी सामने आई। बुमराह की आवाज स्टंप माइक में कैद हो गई, जब उन्होंने अंपायर से अपनी नाराजगी जाहिर की, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 13 October 2025, 2:56 PM IST
google-preferred

New Delhi: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है और मुकाबला बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। भारत ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन दिया और चौथे दिन कैरेबियाई टीम ने जबरदस्त जुझारूपन दिखाया। विशेषकर जॉन कैंपबेल की शानदार बल्लेबाजी ने सभी का ध्यान खींचा। वहीं, चौथे दिन के खेल में भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का गुस्सा नजर आया है।

जॉन कैंपबेल की शतकीय पारी से वेस्टइंडीज की वापसी

वेस्टइंडीज की ओर से ओपनर जॉन कैंपबेल ने चौथे दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा। तीसरे दिन वेस्टइंडीज की पहली पारी 248 रनों पर सिमट गई थी, लेकिन दूसरी पारी में कैंपबेल ने पूरी ताकत झोंक दी। उन्होंने भारतीय गेंदबाज़ों का डटकर सामना किया और अंततः 115 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रवींद्र जडेजा ने पवेलियन भेजा।

बुमराह की LBW अपील

चौथे दिन का सबसे चर्चित पल तब आया जब कैंपबेल 94 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे। जसप्रीत बुमराह की गेंद उनके पैड पर लगी और पूरी भारतीय टीम ने जोरदार LBW की अपील की। मैदानी अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया, जिसके बाद कप्तान शुभमन गिल ने तुरंत डीआरएस (DRS) लेने का निर्णय लिया।

गुस्से से बौखलाए बुमराह

थर्ड अंपायर ने अल्ट्राएज तकनीक का उपयोग किया और रिप्ले में देखा गया कि गेंद बल्ले के बहुत करीब से निकली, और एक हल्का स्पाइक भी नज़र आया। इसी आधार पर कैंपबेल को नॉट आउट करार दिया गया, जिससे भारतीय खेमे में नाराजगी देखी गई।

स्टंप माइक में कैद हुई बुमराह की नाराजगी

इस फैसले से नाराज जसप्रीत बुमराह की प्रतिक्रिया स्टंप माइक में कैद हो गई। वह अंपायर से कहते नजर आए, “आपको पता है कि ये आउट है, लेकिन तकनीक इसे साबित नहीं कर पा रही।”

वायरल हुआ वीडियो

बुमराह का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और क्रिकेट प्रशंसकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। कई लोगों ने थर्ड अंपायर के फैसले पर सवाल उठाए हैं और DRS की सटीकता पर बहस फिर तेज हो गई है। साथ ही बुमराह की नाराजगी पर भी फैंस चर्चा कर रहे हैं। हालांकि, वेस्टइंडीज ने पारी से हार का खतरा टाल दिया है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 13 October 2025, 2:56 PM IST