

वेस्टइंडीज के जॉन कैंपबेल ने शानदार शतकीय पारी खेली, लेकिन एक विवादित डीआरएस फैसले के बाद जसप्रीत बुमराह की नाराज़गी सामने आई। बुमराह की आवाज स्टंप माइक में कैद हो गई, जब उन्होंने अंपायर से अपनी नाराजगी जाहिर की, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
जसप्रीत बुमराह (Img: Internet)
New Delhi: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है और मुकाबला बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। भारत ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन दिया और चौथे दिन कैरेबियाई टीम ने जबरदस्त जुझारूपन दिखाया। विशेषकर जॉन कैंपबेल की शानदार बल्लेबाजी ने सभी का ध्यान खींचा। वहीं, चौथे दिन के खेल में भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का गुस्सा नजर आया है।
वेस्टइंडीज की ओर से ओपनर जॉन कैंपबेल ने चौथे दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा। तीसरे दिन वेस्टइंडीज की पहली पारी 248 रनों पर सिमट गई थी, लेकिन दूसरी पारी में कैंपबेल ने पूरी ताकत झोंक दी। उन्होंने भारतीय गेंदबाज़ों का डटकर सामना किया और अंततः 115 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रवींद्र जडेजा ने पवेलियन भेजा।
चौथे दिन का सबसे चर्चित पल तब आया जब कैंपबेल 94 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे। जसप्रीत बुमराह की गेंद उनके पैड पर लगी और पूरी भारतीय टीम ने जोरदार LBW की अपील की। मैदानी अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया, जिसके बाद कप्तान शुभमन गिल ने तुरंत डीआरएस (DRS) लेने का निर्णय लिया।
थर्ड अंपायर ने अल्ट्राएज तकनीक का उपयोग किया और रिप्ले में देखा गया कि गेंद बल्ले के बहुत करीब से निकली, और एक हल्का स्पाइक भी नज़र आया। इसी आधार पर कैंपबेल को नॉट आउट करार दिया गया, जिससे भारतीय खेमे में नाराजगी देखी गई।
— crictalk (@crictalk7) October 13, 2025
इस फैसले से नाराज जसप्रीत बुमराह की प्रतिक्रिया स्टंप माइक में कैद हो गई। वह अंपायर से कहते नजर आए, “आपको पता है कि ये आउट है, लेकिन तकनीक इसे साबित नहीं कर पा रही।”
बुमराह का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और क्रिकेट प्रशंसकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। कई लोगों ने थर्ड अंपायर के फैसले पर सवाल उठाए हैं और DRS की सटीकता पर बहस फिर तेज हो गई है। साथ ही बुमराह की नाराजगी पर भी फैंस चर्चा कर रहे हैं। हालांकि, वेस्टइंडीज ने पारी से हार का खतरा टाल दिया है।