

तीसरे दिन के खेल के अंत तक वेस्टइंडीज़ ने दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 173 रन बना लिए। तीसरे दिन स्टंप्स के समय जॉन कैंपबेल 87 और शाई होप 66 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों ने मिलकर 138 रनों की मजबूत साझेदारी की है। वेस्टइंडीज़ को अब भी हार से बचने के लिए 97 रन बनाने हैं।
जॉन कैंपबेल और शाई होप (Img: X)
New Delhi: दिल्ली टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 173 रन बना लिए थे। भारत की ओर से पहली पारी में 518/5 रन बनाकर पारी घोषित की गई थी, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज 248 रन पर ऑलआउट हो गई और उन्हें फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा। तीसरे दिन स्टंप्स के समय जॉन कैंपबेल 87 और शाई होप 66 रन बनाकर नाबाद लौटे। दोनों के बीच 138 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
तीसरे दिन वेस्टइंडीज ने अपना स्कोर 140/4 से आगे बढ़ाया, लेकिन कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। पूरी टीम ने सिर्फ 108 रन जोड़ते हुए अपने बाकी छह विकेट गंवा दिए। इस तरह वेस्टइंडीज की पहली पारी 248 रनों पर समाप्त हो गई, जो फॉलोऑन टालने के लिए जरूरी 319 रनों से 71 रन कम थी। भारत के लिए कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट लिए। रवींद्र जडेजा को 3, जबकि सिराज और बुमराह को 1-1 विकेट मिला।
That’s stumps on Day 3️⃣!
A wicket each for Mohd. Siraj and Washington Sundar 👍
West Indies trail #TeamIndia by 9️⃣7️⃣ runs (f/o)
Scorecard ▶️ https://t.co/GYLslRzj4G#INDvWI | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/UVnrWKJ3Zb
— BCCI (@BCCI) October 12, 2025
दूसरी पारी की शुरुआत वेस्टइंडीज के लिए निराशाजनक रही, क्योंकि उन्होंने 35 रन के भीतर अपने दो विकेट गंवा दिए। मोहम्मद सिराज और वाशिंगटन सुंदर ने भारत को शुरुआती सफलताएं दिलाईं। हालांकि, इसके बाद जॉन कैंपबेल और शाई होप ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों को दबाव में डाल दिया। उनकी 138 रनों की अटूट साझेदारी ने वेस्टइंडीज को मुकाबले में वापस ला दिया है।
हालांकि, वेस्टइंडीज को हार से बचने के लिए अब भी 97 रन और बनाने होंगे। यदि भारतीय गेंदबाज चौथे दिन जल्दी विकेट निकाल लेते हैं, तो टीम इंडिया यह मैच पारी के अंतर से जीत सकती है। अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट में भी भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 140 रनों से हराया था, और अब एक और पारी जीत के करीब है।
चौथे दिन का खेल भारत और वेस्टइंडीज दोनों के लिए अहम होगा। भारत को जीत के लिए सिर्फ 8 विकेट की जरूरत है, जबकि वेस्टइंडीज को हार से बचने के लिए कम से कम 97 रन और बनाने होंगे। ऐसे में मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुँच चुका है।