

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी महिला विश्व कप 2025 का 13वां मैच विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। दोनों टीमों का वनडे में रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में है। ऐसे में भारत के लिए ये मुकाबला कड़ा होने वाला है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (Img: Internet)
Visakhapatnam: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत हो रही है। यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए काफी अहम है, क्योंकि इस मैच में जीत दर्ज करके ही टीम इंडिया सेमीफाइनल के लिए आसानी से आगे बढ़ सकती है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
भारत के लिए यह मुकाबला काफी अहम है, क्योंकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली हाल के बाद से टीम इंडिया की सेमीफाइनल में पहुंचने की राह छोड़ी मुश्किल हो गई है। ऐसे में अगर आज के मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दे दी तो इसका फायदा टीम को मिलेगा और सेमीफाइनल की रेस आसान हो जाएगी।
World Cup 2025. Australia won the toss and elected to Bowl. https://t.co/VP5FlL3pWw #INDvAUS #CWC25 #TeamIndia
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 12, 2025
भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई महिला टीमों के बीच अब तक एकदिवसीय क्रिकेट में कुल 59 मैच खेले गए हैं। इनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 48 मैच जीते हैं, जबकि भारत को केवल 11 में जीत मिली है। पिछले 10 मैचों में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा और भी ज़्यादा साफ़ दिखाई देता है, जहाँ उसने नौ मैच जीते हैं जबकि भारत केवल एक ही जीत पाया है। हाल ही में, सितंबर 2025 में खेली गई तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2-1 से हराया था।
दोनों टीमों ने मौजूदा टूर्नामेंट में तीन-तीन मैच खेले हैं। ऑस्ट्रेलिया ने दो मैच जीते हैं और एक ड्रॉ रहा है, जिससे वह पाँच अंकों (+1.960 नेट रन रेट) के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। भारत ने भी दो मैच जीते हैं और एक हारा है। भारतीय टीम चार अंकों (+0.959 नेट रन रेट) के साथ तीसरे स्थान पर है। इंग्लैंड वर्तमान में पहले स्थान पर है।
ऑस्ट्रेलिया महिला (प्लेइंग इलेवन): एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), फोएबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एश्ले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनक्स, किम गार्थ, अलाना किंग, मेगन शुट्ट।
भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): प्रतीक रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी।