

भारत ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट मैच में पहली पारी में 270 रन की मजबूत बढ़त हासिल करने के बाद फॉलो-ऑन लागू किया। वेस्टइंडीज़ पहली पारी में 248 रन पर ऑल आउट हो गई। ऐसे में अब ये मुकाबला पूरी तरह टीम इंडिया के हाथ में नजर आ रहा है।
टीम इंडिया (IMG: BCCI-X)
New Delhi: दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने वेस्टइंडीज़ पर जबरदस्त बढ़त बना ली है। सीरीज का नतीजा आज ही तय हो सकता है, क्योंकि मेहमान टीम पहली पारी में 248 रनों पर सिमट गई और भारत ने 270 रन की बढ़त लेते हुए फॉलोऑन लागू कर दिया है। भारत के लिए कुलदीप यादव ने 5 विकेट झटके।
मैच की शुरुआत में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कई मौकों पर अच्छी शुरुआत की, लेकिन वह इसे बड़े स्कोर में बदलने में नाकाम रही। टीम पहली पारी में महज 248 रन ही बना सकी। एलिक अथानासे ने सर्वाधिक 41 रन बनाए, जबकि शाई होप ने 36 और तेजनारायण चंद्रपॉल ने 34 रन का योगदान दिया।
𝙄𝙣𝙣𝙞𝙣𝙜𝙨 𝘽𝙧𝙚𝙖𝙠!
5⃣ wickets for Kuldeep Yadav
3⃣ wickets for Ravindra Jadeja
1⃣ wicket each for Mohd. Siraj and Jasprit Bumrah #TeamIndia lead by 270 runs and have enforced the follow-on 👍Updates ▶ https://t.co/GYLslRyLf8#INDvWI | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/0zKEF5hY13
— BCCI (@BCCI) October 12, 2025
भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। कुलदीप यादव ने पांच विकेट चटकाए, रवींद्र जडेजा को तीन सफलता मिली, और मोहम्मद सिराज व जसप्रीत बुमराह ने एक-एक विकेट लिया। विकेट बल्लेबाजी के लिए अनुकूल था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों की सटीकता और विविधता ने कैरेबियाई बल्लेबाजों को बांधकर रखा।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 518/5 पर अपनी पारी घोषित की। यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन 175 रन बनाए, जबकि कप्तान शुभमन गिल ने 129 रनों की शानदार पारी खेली।
साई सुदर्शन ने 87, ध्रुव जुरेल ने 44, नितीश कुमार रेड्डी ने 43 और केएल राहुल ने 38 रन बनाए। वेस्टइंडीज के गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों के सामने बेबस नजर आए। जोमेल वारिकन ने तीन और कप्तान रोस्टन चेज़ ने एक विकेट लिया।
पहली पारी में 270 रन की विशाल बढ़त लेने के बाद भारत ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन खेलने पर मजबूर किया। दिलचस्प बात यह है कि भारतीय टीम ने भी खुद फॉलोऑन खेलने का निर्णय लिया है, क्योंकि जीत के लिए उसे अभी 270 रन बनाने हैं। भारत यदि इन रनों तक पहुँचने से पहले 10 विकेट खो देता है, तो वह पारी के अंतर से मैच जीत जाएगा।
पहले टेस्ट में अहमदाबाद में भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 140 रनों से हराया था। अब दिल्ली टेस्ट में भी वैसी ही करारी हार वेस्टइंडीज के हिस्से आती दिख रही है। भारतीय टीम हर विभाग में वेस्टइंडीज पर हावी नजर आ रही है और आज ही सीरीज पर कब्जा तय माना जा रहा है।