IND vs WI: सीरीज जीतने की ओर बढ़ी टीम इंडिया, वेस्टइंडीज को दिया फॉलऑन; हाथ में इतने रन की बढ़त

भारत ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट मैच में पहली पारी में 270 रन की मजबूत बढ़त हासिल करने के बाद फॉलो-ऑन लागू किया। वेस्टइंडीज़ पहली पारी में 248 रन पर ऑल आउट हो गई। ऐसे में अब ये मुकाबला पूरी तरह टीम इंडिया के हाथ में नजर आ रहा है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 12 October 2025, 1:12 PM IST
google-preferred

New Delhi: दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने वेस्टइंडीज़ पर जबरदस्त बढ़त बना ली है। सीरीज का नतीजा आज ही तय हो सकता है, क्योंकि मेहमान टीम पहली पारी में 248 रनों पर सिमट गई और भारत ने 270 रन की बढ़त लेते हुए फॉलोऑन लागू कर दिया है। भारत के लिए कुलदीप यादव ने 5 विकेट झटके।

वेस्टइंडीज की पहली पारी 248 रन पर सिमटी

मैच की शुरुआत में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कई मौकों पर अच्छी शुरुआत की, लेकिन वह इसे बड़े स्कोर में बदलने में नाकाम रही। टीम पहली पारी में महज 248 रन ही बना सकी। एलिक अथानासे ने सर्वाधिक 41 रन बनाए, जबकि शाई होप ने 36 और तेजनारायण चंद्रपॉल ने 34 रन का योगदान दिया।

भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। कुलदीप यादव ने पांच विकेट चटकाए, रवींद्र जडेजा को तीन सफलता मिली, और मोहम्मद सिराज व जसप्रीत बुमराह ने एक-एक विकेट लिया। विकेट बल्लेबाजी के लिए अनुकूल था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों की सटीकता और विविधता ने कैरेबियाई बल्लेबाजों को बांधकर रखा।

भारत की पहली पारी में बल्लेबाजों का जलवा

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 518/5 पर अपनी पारी घोषित की। यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन 175 रन बनाए, जबकि कप्तान शुभमन गिल ने 129 रनों की शानदार पारी खेली।

साई सुदर्शन ने 87, ध्रुव जुरेल ने 44, नितीश कुमार रेड्डी ने 43 और केएल राहुल ने 38 रन बनाए। वेस्टइंडीज के गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों के सामने बेबस नजर आए। जोमेल वारिकन ने तीन और कप्तान रोस्टन चेज़ ने एक विकेट लिया।

भारत ने लागू किया फॉलोऑन

पहली पारी में 270 रन की विशाल बढ़त लेने के बाद भारत ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन खेलने पर मजबूर किया। दिलचस्प बात यह है कि भारतीय टीम ने भी खुद फॉलोऑन खेलने का निर्णय लिया है, क्योंकि जीत के लिए उसे अभी 270 रन बनाने हैं। भारत यदि इन रनों तक पहुँचने से पहले 10 विकेट खो देता है, तो वह पारी के अंतर से मैच जीत जाएगा।

सीरीज पर कब्जा लगभग तय

पहले टेस्ट में अहमदाबाद में भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 140 रनों से हराया था। अब दिल्ली टेस्ट में भी वैसी ही करारी हार वेस्टइंडीज के हिस्से आती दिख रही है। भारतीय टीम हर विभाग में वेस्टइंडीज पर हावी नजर आ रही है और आज ही सीरीज पर कब्जा तय माना जा रहा है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 12 October 2025, 1:12 PM IST