

भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खेला जा रहा है। आज भारतीय गेंदबाज अपना जलवा बिखेरकर वेस्टइंडीज को मुसीबत में डालने की कोशिश करेंगे। वहीं, वेस्टइंडीज भी कोशिश में रहेगी कि वह फॉलोऑन से बच सके।
टीम इंडिया (Img: BCCI-X)
New Delhi: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज इस मैच का तीसरे दिन का खेल खेला जा रहा है। आज के खेल में सभी की नजरें भारतीय गेंदबाजों पर रहेंगी, क्योंकि वह आज जल्द से जल्द वेस्टइंडीज को आउट करके फॉलोऑन देने की कोशिश में रहेंगे। वहीं, वेस्टइंडीज टीम इससे बचने के प्रयास में रहेगी।
रवींद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अब तक तीन विकेट चटका लिए हैं, जबकि कुलदीप यादव ने भी एक विकेट झटका। भारतीय गेंदबाज लगातार दबाव बना रहे हैं और वेस्टइंडीज को फॉलो-ऑन की ओर धकेल रहे हैं।
𝙄.𝘾.𝙔.𝙈.𝙄
Good bowling 🤝 Sharp fielding
Ravindra Jadeja led #TeamIndia's charge today with the ball 🔥
Updates ▶ https://t.co/GYLslRzj4G#INDvWI | @IDFCFIRSTBank | @imjadeja pic.twitter.com/vrkGka7Pm7
— BCCI (@BCCI) October 11, 2025
दूसरे दिन की शुरुआत वेस्टइंडीज के लिए निराशाजनक रही। सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल केवल 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए और टीम ने 21 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया। इसके बाद टैग्नारिन चंद्रपॉल और एलिक अथानासे ने पारी को संभालते हुए 66 रनों की साझेदारी की।
जब चंद्रपॉल 34 रन बनाकर आउट हुए, तब टीम का स्कोर 87 रन था। इसके बाद वेस्टइंडीज ने जल्दी-जल्दी 20 रन के भीतर तीन अहम विकेट गंवा दिए। फिलहाल शाई होप और टेविन इमलाच 33 रनों की साझेदारी कर क्रीज पर टिके हुए हैं।
दूसरे दिन भारत ने अपनी पारी की शुरुआत 318/2 से की। पहले दिन शानदार 173 रन बनाने वाले यशस्वी जायसवाल दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से सिर्फ 2 रन बनाकर रन आउट हो गए और अपने तीसरे टेस्ट दोहरे शतक से चूक गए।
इसके बाद कप्तान शुभमन गिल और नितीश कुमार रेड्डी ने 91 रनों की अहम साझेदारी की, जिससे टीम का स्कोर 400 के पार पहुंचा। रेड्डी ने 43 रन बनाए। अहमदाबाद टेस्ट में शतक जड़ने वाले ध्रुव जुरेल ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और 44 रनों की पारी खेली। उन्होंने गिल के साथ मिलकर 102 रनों की मजबूत साझेदारी की।