

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट का दूसरे दिन का खेल भी खत्म हो गया है। आज के दिन के खेल में भी भारतीय टीम का दबदबा नजर आया। दूसरे दिन का खेल पहले भारतीय बल्लेबाज के नाम रहा और फिर गेंदबाजों ने भी दबदबा बनाया।
रवींद्र जडेजा ने झटके तीन विकेट (Img: BCCI-X)
New Delhi: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में चल रही टेस्ट सीरीज के दूसरे और अंतिम मैच के दूसरे दिन भी टीम इंडिया का दबदबा बरकरार रहा। वेस्टइंडीज की पहली पारी में रवींद्र जडेजा ने मेहमान बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया। उन्होंने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट झटके हैं।
वेस्टइंडीज की शुरुआत काफी कमजोर रही, जब उनके सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल केवल 10 रन पर आउट हो गए। टीम ने अपना पहला विकेट 21 रन पर गंवा दिया। इसके बाद टैग्नारिन चंद्रपॉल और एलिक अथानासे ने मिलकर 66 रनों की साझेदारी निभाई और स्कोर को आगे बढ़ाया।
Stumps on Day 2️⃣
3️⃣ wickets for Ravindra Jadeja 👏
1️⃣ wicket for Kuldeep Yadav 👌We will be back on Day 3 with #TeamIndia still 378 runs ahead in the 1st innings!
Scorecard ▶ https://t.co/GYLslRzj4G#INDvWI | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/RPJrajanHV
— BCCI (@BCCI) October 11, 2025
चंद्रपॉल 34 रन बनाकर पवेलियन लौटे, तब टीम का स्कोर 87 रन था। इस दौरान वेस्टइंडीज ने 20 रन के अंदर तीन विकेट खो दिए। शाई होप और टेविन इमलाच ने अब तक 33 रन जोड़ लिए हैं। भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने सबसे ज़्यादा तीन विकेट लेकर अपनी प्रभावशाली गेंदबाज़ी जारी रखी है। वहीं, कुलदीप यादव ने एक विकेट झटका।
दूसरे दिन, भारतीय टीम ने अपनी पारी 318/2 से आगे बढ़ाई। पहले दिन 173 रन बना चुके यशस्वी जायसवाल दूसरे दिन केवल 2 रन बनाकर रन आउट हो गए और अपना तीसरा टेस्ट दोहरा शतक बनाने से चूक गए।
इसके बाद नितीश कुमार रेड्डी और कप्तान शुभमन गिल ने मिलकर अहम साझेदारी निभाई। दोनों ने 91 रन की साझेदारी करके टीम का स्कोर 400 के पार पहुंचाया। नितीश रेड्डी ने 43 रन बनाए और फिर आउट हो गए। अहमदाबाद टेस्ट के शतकवीर ध्रुव जुरेल ने भी अच्छी शुरुआत की और 44 रन बनाए, लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके। उन्होंने शुभमन गिल के साथ 102 रन की साझेदारी की।
शुभमन गिल ने अपना 10वां टेस्ट शतक लगाया। अपनी नाबाद 129 रनों की पारी के साथ, वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। इस पारी में उन्होंने कई रिकॉर्ड भी तोड़े, जो उनकी बेहतरीन फॉर्म और कप्तानी की मिसाल है।