

भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अपना 10वां टेस्ट शतक जड़ा। यह शतक उनके कप्तानी में पांचवां था, जिससे उन्होंने धोनी की बराबरी कर ली। साथ ही उन्होंने पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है।
शुभमन गिल (Img: BCCI-X)
New Delhi: टीम इंडिया के युवा कप्तान शुभमन गिल इस समय शानदार फॉर्म में हैं। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन उन्होंने अपना 10वां टेस्ट शतक जड़ा। यह शतक इसलिए भी खास रहा क्योंकि यह उनका कप्तान के रूप में पाँचवाँ टेस्ट शतक था। इस उपलब्धि के साथ गिल ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर ली और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया।
जब शुभमन गिल ने शानदार ड्राइव लगाकर अपना शतक पूरा किया, तो स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। उन्होंने 177 गेंदों में 13 चौके और एक छक्का लगाकर यह शतक पूरा किया। शतक पूरा करने के बाद गिल ने अपने हेलमेट को हटाकर जश्न मनाया, वहीं ड्रेसिंग रूम में मुख्य कोच गौतम गंभीर भी खड़े होकर उनका उत्साहवर्धन कर रहे थे। इस पारी ने साफ़ कर दिया कि गिल न सिर्फ एक कप्तान के तौर पर, बल्कि एक सशक्त बल्लेबाज़ के रूप में भी अपनी टीम के लिए बड़ी भूमिका निभा रहे हैं।
Leading from the front! 🔝
Moments to cherish for #TeamIndia and captain Shubman Gill 📸
Updates ▶ https://t.co/GYLslRzj4G#INDvWI | @IDFCFIRSTBank | @ShubmanGill pic.twitter.com/QA8S64Pb4H
— BCCI (@BCCI) October 11, 2025
इस शतक के साथ शुभमन गिल अब भारतीय टेस्ट कप्तानों की सबसे ज़्यादा शतक लगाने वालों की सूची में शामिल हो गए हैं। विराट कोहली 20 शतकों के साथ इस सूची में सबसे आगे हैं। उनके बाद सुनील गावस्कर (11), मोहम्मद अजहरुद्दीन (9), सचिन तेंदुलकर (7) और गिल, धोनी, सौरव गांगुली और पटौदी पांच- पांच शतकों के साथ समान स्थान पर हैं। रोहित शर्मा चार शतकों के साथ उनसे पीछे हैं। गिल की यह उपलब्धि उनके नेतृत्व और बल्लेबाजी की निरंतरता का प्रतीक है।
शुभमन गिल ने कप्तान के रूप में अपना टेस्ट करियर इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी से शुरू किया था। उस सीरीज़ में उन्होंने चार शतक लगाए और टीम को सीरीज़ ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई। वेस्टइंडीज के खिलाफ यह पांचवां शतक उनकी मानसिक मजबूती और लगातार प्रदर्शन को दर्शाता है।
दिल्ली टेस्ट में टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले सत्र में शानदार खेल रहे यशस्वी जायसवाल 175 रन बनाकर रन आउट हो गए, जिसकी वजह शुभमन गिल की गलती मानी गई। हालांकि इस घटना के बाद गिल की काफी आलोचना हुई, लेकिन उन्होंने दबाव में आने की बजाय धैर्य और संयम के साथ बल्लेबाजी जारी रखी। उनका यह शांत और आक्रामक खेल टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ और उनकी बल्लेबाजी ने एक खास रिकॉर्ड दर्ज किया।