“…इतना मत मारो”, ब्रायन लारा ने यशस्वी से की अनोखी रिक्वेस्ट, VIDEO देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने 175 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इस दौरान उनकी मैदान पर ब्रायन लारा से मुलाकात हुई, जिसमें लारा ने मजाकिया अंदाज में उनसे वेस्टइंडीज गेंदबाजों को बख्शने को कहा।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 12 October 2025, 12:16 PM IST
google-preferred

New Delhi: भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने एक और यादगार पारी खेली। उन्होंने पहली पारी में 258 गेंदों में 22 चौकों की मदद से 175 रन बनाए और भारत की मजबूत शुरुआत की नींव रखी। वहीं, बीसीसीआई ने एक खास वीडियो शेयर किया है, जिसमें जायसवाल वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ब्रायन लारा ने खास बातचीत करते नजर आ रहे हैं।

ब्रायन लारा ने की जायसवाल से खास निवेदन

दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद यशस्वी जायसवाल की मुलाकात वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा से हुई। मैदान पर बीसीसीआई से बातचीत के दौरान लारा ने मजाकिया अंदाज में यशस्वी से कहा, "कृपया हमारे गेंदबाजों की इतनी पिटाई न करें।"

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

इस पर यशस्वी मुस्कुराए और बोले, "मैं तो बस कोशिश कर रहा हूं, सर।" यशस्वी ने आगे कहा कि उनका ध्यान हमेशा टीम की जरूरत पर रहता है और वो परिस्थिति के हिसाब से अपना खेल ढालते हैं।

क्रीज़ पर टिकने की मानसिकता

यशस्वी जायसवाल ने अपनी बल्लेबाजी की रणनीति के बारे में बात करते हुए कहा, "अगर मैं क्रीज पर होता हूं, तो मेरी कोशिश होती है कि ज्यादा से ज्यादा समय वहां बिताऊं।" उन्होंने बताया कि वो अच्छी शुरुआत मिलने के बाद उसे बड़ी पारी में बदलने की पूरी कोशिश करते हैं, स्ट्राइक रोटेट करते हैं और रन रेट बनाए रखते हैं। यही मानसिकता उन्हें लय में बनाए रखती है।

शुभमन गिल की कप्तानी की तारीफ

जायसवाल ने कप्तान शुभमन गिल की भी सराहना की और बताया कि दोनों के बीच क्रीज पर शानदार तालमेल रहा। यशस्वी ने कहा, "गिल भाई ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। जब हम क्रीज पर थे, तो हमने तय किया कि मौके का फायदा उठाना है और अपने शॉट्स स्वाभाविक रूप से खेलते रहना है।" उन्होंने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का भी आभार जताया जिन्होंने उन्हें सिखाया कि अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में कैसे बदला जाए।

यशस्वी ने जड़ा सातवां टेस्ट शतक

इस पारी के साथ यशस्वी जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर का सातवां शतक जड़ा। वह 24 साल की उम्र से पहले सात या उससे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं। उनसे ज्यादा शतक केवल डॉन ब्रैडमैन (12), सचिन तेंदुलकर (11) और सर गारफील्ड सोबर्स (9) ने बनाए हैं।

डेब्यू के बाद से सबसे भरोसेमंद ओपनर

2023 में टेस्ट डेब्यू करने वाले यशस्वी ने तब से सात शतक लगाए हैं, जो कि भारत के किसी भी अन्य ओपनर से ज्यादा हैं। उनकी निरंतरता और जिम्मेदारी ने उन्हें भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में शामिल कर दिया है।

गिल और अन्य बल्लेबाजों का योगदान

शुभमन गिल ने भी कप्तानी पारी खेलते हुए 129 रन की नाबाद पारी खेली। केएल राहुल ने 38, साई सुदर्शन ने 87, नितीश रेड्डी ने 43 और ध्रुव जुरेल ने 44 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए जोमेल वारिकन ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 12 October 2025, 12:16 PM IST