हिंदी
BCCI ने IPL 2026 मिनी-ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 359 खिलाड़ी शामिल हैं। इस बार आईपीएल में एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो भारत के लिए 21 मैच खेलकर भी अनकैप्ड हो गया हैं। जिसके बाद से ही फैंस इसके पीछे का कारण जानना चाहते हैं।
विजय शंकर (Img: Internet)
New Delhi: IPL 2026 मिनी-ऑक्शन से कुछ दिन पहले BCCI ने खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी है। शुरू में 350 खिलाड़ियों की सूची बनाई गई थी, जिसे बाद में 359 खिलाड़ियों तक अपडेट किया गया। यह मिनी-ऑक्शन 16 दिसंबर 2025 को अबू धाबी में होगा। कुल 1,390 खिलाड़ियों ने ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन फ्रेंचाइजी के साथ बातचीत के बाद इसे घटाकर 359 कर दिया गया। लेकिन, इन सबके बीच एक ऐसी खबर आई है जिसने फैंस को हैरान कर दिया है।
इस लिस्ट में कुल 246 भारतीय और 113 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट काफी लंबी है, जिसमें भारत के पूर्व ऑलराउंडर विजय शंकर का नाम भी शामिल है। इससे साफ होता है कि आईपीएल की फ्रेंचाइजीज के लिए अनुभवी और नए खिलाड़ियों की सही मिश्रण बनाने की रणनीति अपनाई जा रही है।
विजय शंकर ने भारत के लिए कुल 21 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। मार्च 2018 से जून 2019 के बीच उन्होंने 12 वनडे और 9 T20I मैच खेले, जिसमें इंग्लैंड में हुआ ICC वर्ल्ड कप भी शामिल था। हालांकि, इसके बाद वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहे और अब IPL 2026 ऑक्शन में अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में शामिल हैं।
विजय शंकर (Img: Internet)
पिछले साल के IPL मेगा-ऑक्शन से पहले पेश किए गए नए नियम के अनुसार, यदि कोई भारतीय खिलाड़ी पिछले पांच कैलेंडर सालों में किसी इंटरनेशनल मैच (टेस्ट, वनडे या T20I) में शुरुआती प्लेइंग इलेवन में नहीं खेला है, तो उसे अनकैप्ड खिलाड़ी माना जाएगा। इस नियम का मकसद उन खिलाड़ियों की स्थिति साफ करना है जो लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं।
विजय शंकर का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच जून 2019 में हुआ था। इसके अलावा, उनके पास पिछले पांच सालों से BCCI का कोई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं है। इसलिए, वे IPL 2026 ऑक्शन के लिए अब एक अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी के रुप में खेलते दिखाई देने वाले हैं।
शंकर ने पिछले सीज़न में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेला था। पिछले मेगा ऑक्शन में उन्हें ₹1.2 करोड़ में खरीदा गया था, लेकिन इस सीज़न में उन्होंने केवल पांच पारियों में 118 रन बनाए और CSK पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही। इसके बाद उन्हें IPL 2026 से पहले रिलीज़ कर दिया गया।
विजय शंकर ने IPL में चार अलग-अलग फ्रेंचाइजी के लिए खेला है: दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), सनराइजर्स हैदराबाद, गुजरात टाइटन्स और CSK। IPL करियर में उन्होंने 1,233 रन बनाए, जिनमें सात अर्धशतक शामिल हैं, और उनका स्ट्राइक रेट 129.78 रहा। इसके अलावा, उन्होंने अपनी मीडियम-पेस बॉलिंग से नौ विकेट भी लिए।
यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा का ट्रांसफॉर्मेशन देखकर फैंस की फटी रह गई आंखें, जानें क्या खाते हैं हिटमैन
अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में ऑक्शन में शामिल होने के बाद, विजय शंकर का भविष्य IPL 2026 में पूरी तरह से फ्रेंचाइजी की रणनीति और उनकी पिछली फॉर्म पर निर्भर करेगा। अनुभवी होने के नाते उनके पास टीम के लिए बैलेंस बनाने का मौका है, लेकिन प्रदर्शन ही उनकी कीमत तय करेगा।