हिंदी
भारत ने 9 दिसंबर को कटक T20 में साउथ अफ्रीका को 101 रनों से हराया। इस मुकाबले में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी शानदार रहा, जिसकी वजह से टीम के खिलाड़ियों ने कई रिकॉर्ड भी दर्ज किए। जबकि साउथ अफ्रीका के नाम भी एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ा है।
टीम इंडिया (Img: Internet )
Cuttack: 9 दिसंबर (मंगलवार) को कटक T20 में भारत ने साउथ अफ्रीका को पूरी तरह पटखनी दी। पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 175/6 का सम्मानजनक स्कोर बनाया। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम महज 12.3 ओवर में ऑल आउट हो गई। इस जीत ने भारत को सिर्फ मैच ही नहीं, बल्कि रिकॉर्ड की दुनिया में भी सबसे ऊपर ला खड़ा किया।
भारत की जीत में सबसे बड़े सितारे रहे हार्दिक पांड्या। उन्होंने 28 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाए और गेंद से एक विकेट भी लिया। हार्दिक की पावर हिटिंग और आक्रामक बल्लेबाजी ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया और मैच का रुख पलट दिया।
साउथ अफ्रीका सिर्फ 74 रन पर ऑल आउट हुई, जो पुरुष T20I में उनका अब तक का सबसे कम स्कोर है। उनका पिछला सबसे कम स्कोर 2022 में भारत के खिलाफ 87 रन था। दिलचस्प बात यह है कि साउथ अफ्रीका के चार सबसे कम स्कोर में से तीन भारत के खिलाफ आए हैं।
An emphatic win in the #INDvSA T20I series opener 🥳#TeamIndia register a 1⃣0⃣1⃣-run victory in Cuttack to go 1⃣-0⃣ up 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/tiemfwcNPh@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/mw3oxC5AHw
— BCCI (@BCCI) December 9, 2025
भारत ने इस मैच के साथ नौवीं बार 100+ रनों के अंतर से जीत हासिल की। यह रिकॉर्ड विश्व में दूसरा सबसे अच्छा है, सिर्फ कनाडा के पास इससे ज़्यादा जीतें हैं। वहीं, साउथ अफ्रीका अब तक छह बार 100+ रनों के अंतर से T20I मैच हारी है, जिसमें से तीन हार भारत के खिलाफ हुई।
यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा का ट्रांसफॉर्मेशन देखकर फैंस की फटी रह गई आंखें, जानें क्या खाते हैं हिटमैन
जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में T20I में 100 विकेट का मील का पत्थर पार किया। वह अर्शदीप सिंह (107) के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे भारतीय बने। बुमराह अब उन पांच गेंदबाजों की एलीट लिस्ट में शामिल हैं, जिनके पास तीनों फॉर्मेट: टेस्ट, वनडे और T20 में 100+ विकेट हैं।
हार्दिक पांड्या ने T20I में 100 छक्के पूरे किए। इनमें से 66 छक्के डेथ ओवर्स (17-20) में आए, जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा सबसे ज़्यादा हैं। इसके अलावा, हार्दिक ने टी20 क्रिकेट में डेविड मिलर को आठ बार आउट किया, जो किसी भी गेंदबाज़ द्वारा मिलर के खिलाफ सबसे ज्यादा है।
हार्दिक ने नंबर 6 या उससे नीचे बल्लेबाज़ी करते हुए तीन 50+ स्कोर बनाए हैं। यह किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा सबसे ज़्यादा है। उनके सभी छह टी20I अर्धशतक नंबर 5 या उससे नीचे बल्लेबाज़ी करते हुए आए हैं।
जितेश शर्मा ने इस मैच में T20I में भारत के लिए एक मैच में सबसे ज़्यादा डिसमिसल (4) का रिकॉर्ड बनाया। यह MS धोनी के रिकॉर्ड से केवल एक डिसमिसल कम है। भारत के लिए सबसे कम T20I ऑल-आउट टोटल और दक्षिण अफ्रीका के 100 से कम स्कोर की लिस्ट भी दर्शाती है कि भारत ने हर रिकॉर्ड को अपने पक्ष में कर लिया।