संजू सैमसन की छुट्टी तय? T20 वर्ल्ड कप में नहीं मिलेगी जगह! इस गंभीर संकेत ने बढ़ाई फैंस की धड़कनें

कटक T20 मैच में संजू सैमसन को टीम से बाहर कर दिया गया और उनकी जगह जितेश शर्मा को मौका मिला। इस बदलाव ने फैंस के होश उड़ा दिए हैं, क्योंकि इस बदलाव से कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं। जिससे समझ आ रहा है कि सैमसन की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 10 December 2025, 8:37 AM IST
google-preferred

New Delhi: कटक T20 मैच की प्लेइंग इलेवन का ऐलान होते ही क्रिकेट फैंस में हलचल मच गई। जो अफवाहें चल रही थीं, वही सच साबित हुई, संजू सैमसन को टीम से बाहर कर दिया गया था। उनकी जगह जितेश शर्मा को मौका मिला और इस बदलाव ने एक ऐसा सवाल खड़ा कर दिया है, जिससे फैंस के होश उड़ गए हैं। सवाल ये कि क्या यही संकेत है कि T20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत का मुख्य विकेटकीपर सैमसन नहीं होंगे?

T20 वर्ल्ड कप से पहले की तैयारियां

भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से T20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी करेंगे। इसके पहले भारत को कुल 10 T20 मैच खेलने हैं। हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज़ समाप्त हुई, जबकि जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज़ होने वाली है। इसके बाद 7 फरवरी 2026 से T20 वर्ल्ड कप शुरू होगा। यह साफ संकेत है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट को जितेश शर्मा से काफी उम्मीदें हैं।

Sanju Samson may replace by jitesh sharma in t20 world cup 2026

संजू सैमसन (Img: Internet)

जितेश शर्मा का संजू से मजबूत दावा

संजू सैमसन और जितेश शर्मा दोनों ऑस्ट्रेलिया दौरे के T20 टीम का हिस्सा थे। संजू को कैनबरा में मौका मिला, लेकिन बारिश की वजह से मैच रद्द हो गया। मेलबर्न T20 में उन्होंने नंबर तीन पर बल्लेबाजी की और केवल 2 रन बनाए। इसके बाद लगातार तीन मैचों में जितेश को मौके मिले। उन्होंने होबार्ट में नाबाद 22 रन बनाए, कैरारा में 3 रन पर आउट हुए, और ब्रिस्बेन में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। कटक T20 की प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के बाद यह स्पष्ट हो गया कि वह T20 वर्ल्ड कप के लिए मुख्य विकेटकीपर होंगे।

यह भी पढ़ें- कब होगी IPL 2026 की नीलामी? जानें तारीख, समय और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी

संजू सैमसन का T20I सफर

संजू का T20I करियर उतार-चढ़ाव भरा रहा है। T20 वर्ल्ड कप 2024 में बेंच पर रहने के बावजूद उन्होंने IPL और इंटरनेशनल मैचों में शानदार प्रदर्शन किया। विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद उन्हें ओपनिंग करने का मौका मिला, जहां उन्होंने पांच मैचों में तीन सेंचुरी बनाई। लेकिन शुभमन गिल की वापसी और वाइस-कैप्टन बनने के कारण संजू को मिडिल ऑर्डर में खेलना पड़ा।

यह भी पढ़ें- टीम इंडिया ने पहले टी20 में मचाया तहलका, जानें साउथ अफ्रीका के खिलाफ धमाकेदार जीत के 5 बड़े कारण

कप्तान का बयान

कटक T20 से पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव ने स्पष्ट किया कि संजू से ओपनिंग स्लॉट खाली करना टीम की रणनीति का हिस्सा था। उन्होंने कहा कि दोनों खिलाड़ी, जितेश और संजू, टीम की प्लानिंग का हिस्सा हैं और फ्लेक्सिबिलिटी टीम के लिए बड़ी ताकत है। उन्होंने यह भी कहा कि दोनों किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी कर सकते हैं, जिससे टीम को लाभ मिलता है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 10 December 2025, 8:37 AM IST