इंग्लैंड के प्रदर्शन से चिंतित नहीं हैं द्रविड़

डीएन ब्यूरो

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड के साथ होने वाले पांचवे टेस्ट से पहले बुधवार को कहा कि वह इंग्लैंड के हालिया प्रदर्शन से चिंतित नहीं हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

प्रदर्शन से चिंतित नहीं हैं द्रविड़ (फाइल फोटो )
प्रदर्शन से चिंतित नहीं हैं द्रविड़ (फाइल फोटो )


लंदन: भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड के साथ होने वाले पांचवे टेस्ट से पहले बुधवार को कहा कि वह इंग्लैंड के हालिया प्रदर्शन से चिंतित नहीं हैं और भारत सकारात्मक क्रिकेट खेलने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।

यह भी पढ़ें | पैसों के लिए मां-बाप को परेशान करने वाले व्यक्ति को दो साल की कैद

द्रविड़ ने यहां आयोजित के संवाददाता सम्मेलन में कहा, सच कहूं तो हम एक सकारात्मक टीम रहे हैं। हम पिछले साल समाप्त हुई विश्व टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल में दूसरे स्थान पर रहे थे। इस साल हम तीसरे स्थान पर हैं, यानी हम काफी सफ़ल रहे हैं। हम 20 विकेट निकालकर टेस्ट मैच जीतने में सफल रहे हैं। यह मेरे लिए सकारात्मक क्रिकेट है। (वार्ता)

यह भी पढ़ें | लंदन में भारतीय विद्या भवन है भारतीय संस्कृति का नंबर वन केंद्र: अनुष्का शंकर










संबंधित समाचार