Sports Buzz: वेस्टइंडीज टीम के खिलाड़ियों की जर्सी पर दिखेगा ये स्पेशल लोगो, देंगे एकता की मिसाल

डीएन ब्यूरो

एकजुटता दिखाने के लिए वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने एक खास लोगो अपनी जर्सी पर लगाने का फैसला किया है। पढ़ें पूरी खबर..

वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम
वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम


लंदनः वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम नस्लवाद के खिलाफ अभियान को समर्थन देने के लिए जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ लोगो वाली टी-शर्ट पहनेगी।

‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ का लोगो वेस्ट इंडीज के क्रिकेट खिलाड़ियों की टी-शर्ट के कॉलर पर लगा होगा। वेस्टइंडीज के टेस्ट कप्तान जैसन होल्डर ने रविवार को एक बयान में कहा था कि वेस्टइंडीज किसी भी तरह के नस्लभेद के खिलाफ आंदोलन का समर्थन करेगा। उन्होंने कहा, “हम मानते हैं कि एकजुटता दिखाना और जागरूकता बढ़ाने में मदद करना हमारा कर्तव्य है।”

‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ लोगो वाली टी-शर्ट

उन्होंने कहा है, "युवा खिलाड़ियों के एक समूह के रूप में हम वेस्टइंडीज क्रिकेट के समृद्ध और विविध इतिहास के बारे में जानते हैं और हम जानते हैं कि हम आने वाली पीढ़ी के लिए महान खेल के संरक्षक हैं। 










संबंधित समाचार