स्टार फुटबॉलर पर चढ़ा भारतीय रंग, वनतारा में दिखा मेसी का नया अवतार- देखें Photos
लियोनेल मेसी ने भारत दौरे के अंतिम पड़ाव पर जामनगर के वंतारा एनिमल रेस्क्यू और रिहैबिलिटेशन सेंटर का दौरा किया। मेसी, सुआरेज़ और डी पॉल ने जानवरों के साथ फीडिंग सेशन और नाइट सफारी का आनंद लिया, जहां उन्होंने बाघ, जिराफ और गैंडे के साथ करीब से इंटरैक्शन किया।