हिंदी
अर्जेंटीना के फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी तीन दिन के भारत दौरे पर वंतारा वन्यजीव केंद्र पहुंचे, जहां उन्होंने शिवलिंग पर दूध चढ़ाया, “ओम नमः शिवाय” का जाप किया और वन्यजीवों के साथ समय बिताया। उनके साथ लुइस सुआरेज़ और रोड्रिगो डी पॉल भी थे।
लियोनेल मेसी का वंतारा में दिखा अलग अंदाज (Img: X)
Jamnagar: अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर और विश्व कप विजेता लियोनेल मेसी हाल ही में तीन दिन के विशेष दौरे पर भारत पहुंचे। इस दौरान उनके सम्मान में चार अलग-अलग शहरों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। मेसी का यह दौरा खेल, संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण से जुड़ा रहा, जिसमें उन्होंने भारत की आध्यात्मिक परंपराओं और वन्यजीव संरक्षण प्रयासों को करीब से देखा।
लियोनेल मेसी अपने साथी खिलाड़ियों लुइस सुआरेज़ और रोड्रिगो डी पॉल के साथ सबसे पहले कोलकाता पहुंचे। यहां सॉल्ट लेक स्टेडियम में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में उन्होंने हिस्सा लिया। हजारों प्रशंसकों की मौजूदगी में मेसी का जोरदार स्वागत किया गया, जहां फुटबॉल प्रेमियों ने अपने पसंदीदा खिलाड़ी को करीब से देखने का मौका पाया।
कोलकाता के बाद मेसी उसी दिन हैदराबाद पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की। इसके बाद रविवार को वे मुंबई पहुंचे। मुंबई में मेसी ने वानखेड़े स्टेडियम का दौरा किया और भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर से मुलाकात की। यह मुलाकात खेल जगत के दो दिग्गजों के बीच एक यादगार पल बन गई।
सोमवार को मेसी दिल्ली पहुंचे और वहां से सीधे गुजरात स्थित वंतारा के लिए रवाना हो गए। वंतारा रिलायंस फाउंडेशन द्वारा शुरू किया गया एक विशाल वन्यजीव बचाव, देखभाल और पुनर्वास केंद्र है, जिसका उद्देश्य घायल, बीमार और लुप्तप्राय जानवरों को नया जीवन देना है।
वंतारा में लियोनेल मेसी भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिक परंपराओं से बेहद प्रभावित नजर आए। उन्होंने शिवलिंग पर दूध चढ़ाकर पूजा की और ‘ओम नमः शिवाय’ का जाप करते हुए ध्यान किया। अनंत अंबानी और अपने साथी खिलाड़ियों के साथ मेसी ने पूरे श्रद्धाभाव के साथ पूजा में हिस्सा लिया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए।
मेसी ने वंतारा में विभिन्न वन्यजीवों के साथ समय बिताया और वहां चल रहे संरक्षण कार्यों को करीब से देखा। उन्होंने हाथी देखभाल केंद्र में दो साल पहले बचाई गई बीमार हथिनी प्रतिमा के बछड़े माणिकलाल के साथ फुटबॉल भी खेला। इस दौरान वे बेहद खुश और सहज नजर आए।
अनंत अंबानी और राधिका अंबानी ने वंतारा में मौजूद एक शेर के बच्चे का नाम ‘लियोनेल’ रखा, जो मेसी के सम्मान में रखा गया। इसके अलावा, मेसी ने शेर, तेंदुए, बाघ और अन्य लुप्तप्राय प्रजातियों को देखकर खुशी जाहिर की और इस पहल की सराहना की।
पूरे दौरे के दौरान लियोनेल मेसी बेहद उत्साहित और खुश नजर आए। खेल, संस्कृति, अध्यात्म और वन्यजीव संरक्षण का यह अनूठा संगम उनके भारत दौरे को खास और यादगार बना गया।