शिवलिंग पर चढ़ाया दूध, किया ओम नमः शिवाय का जाप… वनतारा में लियोनेल मेसी का दिखा भारतीय रूप- VIDEO

अर्जेंटीना के फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी तीन दिन के भारत दौरे पर वंतारा वन्यजीव केंद्र पहुंचे, जहां उन्होंने शिवलिंग पर दूध चढ़ाया, “ओम नमः शिवाय” का जाप किया और वन्यजीवों के साथ समय बिताया। उनके साथ लुइस सुआरेज़ और रोड्रिगो डी पॉल भी थे।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 18 December 2025, 8:06 AM IST
google-preferred

Jamnagar: अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर और विश्व कप विजेता लियोनेल मेसी हाल ही में तीन दिन के विशेष दौरे पर भारत पहुंचे। इस दौरान उनके सम्मान में चार अलग-अलग शहरों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। मेसी का यह दौरा खेल, संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण से जुड़ा रहा, जिसमें उन्होंने भारत की आध्यात्मिक परंपराओं और वन्यजीव संरक्षण प्रयासों को करीब से देखा।

कोलकाता से भारत दौरे की शुरुआत

लियोनेल मेसी अपने साथी खिलाड़ियों लुइस सुआरेज़ और रोड्रिगो डी पॉल के साथ सबसे पहले कोलकाता पहुंचे। यहां सॉल्ट लेक स्टेडियम में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में उन्होंने हिस्सा लिया। हजारों प्रशंसकों की मौजूदगी में मेसी का जोरदार स्वागत किया गया, जहां फुटबॉल प्रेमियों ने अपने पसंदीदा खिलाड़ी को करीब से देखने का मौका पाया।

हैदराबाद और मुंबई में खास मुलाकातें

कोलकाता के बाद मेसी उसी दिन हैदराबाद पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की। इसके बाद रविवार को वे मुंबई पहुंचे। मुंबई में मेसी ने वानखेड़े स्टेडियम का दौरा किया और भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर से मुलाकात की। यह मुलाकात खेल जगत के दो दिग्गजों के बीच एक यादगार पल बन गई।

दिल्ली से वंतारा तक का सफर

सोमवार को मेसी दिल्ली पहुंचे और वहां से सीधे गुजरात स्थित वंतारा के लिए रवाना हो गए। वंतारा रिलायंस फाउंडेशन द्वारा शुरू किया गया एक विशाल वन्यजीव बचाव, देखभाल और पुनर्वास केंद्र है, जिसका उद्देश्य घायल, बीमार और लुप्तप्राय जानवरों को नया जीवन देना है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vantara (@vantara)

वंतारा में आध्यात्मिक अनुभव

वंतारा में लियोनेल मेसी भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिक परंपराओं से बेहद प्रभावित नजर आए। उन्होंने शिवलिंग पर दूध चढ़ाकर पूजा की और ‘ओम नमः शिवाय’ का जाप करते हुए ध्यान किया। अनंत अंबानी और अपने साथी खिलाड़ियों के साथ मेसी ने पूरे श्रद्धाभाव के साथ पूजा में हिस्सा लिया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए।

यह भी पढ़ें- Viral Video: ‘पापा, मेरा ब्वॉयफ्रेंड है..!’ कांपती आवाज में बेटी ने बताई सच्चाई, पिता के रिएक्शन ने छुआ व्यूअर्स का दिल

जानवरों के साथ बिताया यादगार समय

मेसी ने वंतारा में विभिन्न वन्यजीवों के साथ समय बिताया और वहां चल रहे संरक्षण कार्यों को करीब से देखा। उन्होंने हाथी देखभाल केंद्र में दो साल पहले बचाई गई बीमार हथिनी प्रतिमा के बछड़े माणिकलाल के साथ फुटबॉल भी खेला। इस दौरान वे बेहद खुश और सहज नजर आए।

शेर के बच्चे को मिला ‘लियोनेल’ नाम

अनंत अंबानी और राधिका अंबानी ने वंतारा में मौजूद एक शेर के बच्चे का नाम ‘लियोनेल’ रखा, जो मेसी के सम्मान में रखा गया। इसके अलावा, मेसी ने शेर, तेंदुए, बाघ और अन्य लुप्तप्राय प्रजातियों को देखकर खुशी जाहिर की और इस पहल की सराहना की।

यह भी पढ़ें- Viral Story: महिला ने पाइनएप्पल छीलकर बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, सिर्फ 11 सेकंड में काटा पूरा फल

भारत से यादगार अनुभव लेकर लौटे मेसी

पूरे दौरे के दौरान लियोनेल मेसी बेहद उत्साहित और खुश नजर आए। खेल, संस्कृति, अध्यात्म और वन्यजीव संरक्षण का यह अनूठा संगम उनके भारत दौरे को खास और यादगार बना गया।

 

Location : 
  • Jamnagar

Published : 
  • 18 December 2025, 8:06 AM IST