Viral Story: महिला ने पाइनएप्पल छीलकर बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, सिर्फ 11 सेकंड में काटा पूरा फल

स्लोवाकिया की डोमिनिका गैसपारोवा ने 11.43 सेकंड में पाइनएप्पल छीलकर और काटकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। डेल मोंटे आयोजन में प्रतियोगिता के दौरान महिला ने पुराने 17.85 सेकंड के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

Updated : 17 December 2025, 12:49 PM IST
google-preferred

New Delhi: विश्व रिकॉर्ड बनाने के मामले में हर दिन कुछ नया देखने को मिलता है और इस बार दुनिया ने एक अनोखी उपलब्धि देखी है। स्लोवाकिया की डोमिनिका गैसपारोवा ने पाइनएप्पल छीलने और उसे सही आकार के टुकड़ों में काटने का विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया है। उन्होंने महज 11.43 सेकंड में पूरे पाइनएप्पल को छीलकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट दिया, जो पहले के रिकॉर्ड 17.85 सेकंड से काफी तेज है। यह रिकॉर्ड ब्रिटेन के विस्बेक शहर में डेल मोंटे कंपनी के आयोजन के दौरान बनाया गया।

डोमिनिका गैसपारोवा ने तोड़ा पुराने रिकॉर्ड

इस आयोजन में डेल मोंटे के 10 अनुभवी कर्मचारी आमने-सामने थे, जिनका रोजाना का काम पाइनएप्पल तैयार करना था। सभी का लक्ष्य पुराने रिकॉर्ड को तोड़ना था। इस चुनौती में हर प्रतिभागी को पाइनएप्पल की मोटी छिलके को पूरी तरह हटाकर फल को छोटे टुकड़ों में काटना था, और खास शर्त यह थी कि प्रत्येक टुकड़े का आकार 3.8 सेंटीमीटर से बड़ा नहीं होना चाहिए।

Viral News: शिक्षक और रसोइया की शर्मनाक हरकत, वायरल वीडियो के बाद स्कूल में मचा हड़कंप

डोमिनिका गैसपारोवा पहले से ही प्रैक्टिस सेशंस में सबसे तेज साबित हो चुकी थीं, लेकिन असली परीक्षा तब थी जब आधिकारिक परिस्थितियों में रिकॉर्ड बनाने का मौका मिला। समय की सख्त निगरानी की जा रही थी, नियमों का पालन जरूरी था और एक भी गलती की गुंजाइश नहीं थी। जैसे ही घड़ी चली, डोमिनिका ने पाइनएप्पल को हाथ में लिया और बिजली की रफ्तार से काम शुरू कर दिया। कुछ ही पलों में पाइनएप्पल का छिलका साफ हो चुका था और फल बिल्कुल सही आकार के टुकड़ों में कट चुका था।

इस रिकॉर्ड को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कर लिया गया है। डोमिनिका की इस उपलब्धि ने न केवल प्रतियोगियों को चौंका दिया, बल्कि दुनिया भर के लोगों को भी हैरान कर दिया। उनके इस अनोखे कारनामे को सोशल मीडिया पर भी खूब सराहा जा रहा है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, जिसे लाखों लोगों ने देखा और पसंद किया।

Viral Video: बाराबंकी में दिल दहलाने वाली वारदात, पत्नी का कटा सिर लेकर सड़क पर निकला सिरफिरा, जानिये क्या हुआ आगे

पाइनएप्पल को बिजली की रफ्तार से किया टुकड़ों में

सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन भी मजेदार रहे। कुछ ने कहा कि वह इसे पांच सेकंड में कर सकते हैं, तो कुछ ने लिखा कि आजकल कोई भी चीज रिकॉर्ड बनने लगी है। एक यूजर ने तो लिखा कि "गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का लेवल अब कुछ भी करने लगा है।" इन प्रतिक्रियाओं ने इस अनोखी उपलब्धि की चर्चा और बढ़ा दी।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 17 December 2025, 12:49 PM IST

Related News

No related posts found.