हिंदी
लियोनेल मेसी के इंडिया दौरे के दौरान हैदराबाद में एक सादगी भरा दृश्य सामने आया, जब राहुल गांधी ने युवा फुटबॉल खिलाड़ियों को प्राथमिकता देते हुए खुद मंच से साइड हो जाना चुना। यह पल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मेसी के साथ राहुल गांधी का खास पल वायरल
Hyderabad: फुटबॉल की दुनिया के महान खिलाड़ी लियोनेल मेसी का भारत दौरा भले ही कोलकाता में अव्यवस्थाओं के कारण उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया, लेकिन हैदराबाद में उनसे जुड़ा एक खास पल चर्चा का विषय बन गया। यह पल सिर्फ फुटबॉल प्रेमियों के लिए ही नहीं, बल्कि राजनीति और सामाजिक सोच से जुड़े लोगों के लिए भी प्रेरणादायक साबित हुआ।
दरअसल, सॉल्ट लेक स्टेडियम में मेसी की एक झलक पाने के लिए हजारों की संख्या में फैंस उमड़े थे। हालांकि सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण की समस्याओं के चलते मेसी केवल कुछ ही मिनटों के लिए दर्शकों के सामने आ सके। इससे कई फैंस निराश हुए और हालात कुछ समय के लिए तनावपूर्ण भी हो गए। बावजूद इसके, मेसी का भारत आगमन चर्चा में बना रहा।
इसी दौरे के दौरान हैदराबाद में लियोनेल मेसी की मुलाकात कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से हुई। दोनों के बीच अनौपचारिक बातचीत हुई और मेसी ने राहुल गांधी को अर्जेंटीना फुटबॉल टीम की एक विशेष जर्सी भेंट की। यह मुलाकात सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई और लोगों ने इसे भारत-खेल कूटनीति का सुंदर उदाहरण बताया।
गरीबों के स्टार नहीं हैं मेसी! फुटबॉलर से हाथ मिलाने के लिए करोड़पति होना जरूरी, जानें क्यों
लेकिन इस मुलाकात से भी ज्यादा सुर्खियां बटोरीं राहुल गांधी की सादगी ने। कार्यक्रम के दौरान जब कुछ युवा फुटबॉल खिलाड़ी मेसी के साथ तस्वीर खिंचवाने के लिए आगे आए, तो राहुल गांधी बिना किसी औपचारिकता के खुद पीछे हट गए। उन्होंने खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का इशारा किया और मंच पर उन्हें प्राथमिकता दी।
यह दृश्य वहां मौजूद लोगों के लिए बेहद भावुक था। युवा खिलाड़ियों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी, वहीं दर्शकों ने तालियों से इस व्यवहार का स्वागत किया। राहुल गांधी का यह कदम यह संदेश देता नजर आया कि नेतृत्व केवल मंच पर खड़े होने से नहीं, बल्कि सही समय पर जगह छोड़ने से भी दिखता है।
लियोनेल मेसी ने राहुल गांधी को दी खास जर्सी, हैदराबाद में खेला फुटबॉल- देखें VIDEO
सोशल मीडिया पर लोग राहुल गांधी की इस सादगी और विनम्रता की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कई यूजर्स ने लिखा कि ऐसे पल राजनीति से परे इंसानियत और प्रेरणा की असली तस्वीर दिखाते हैं।