Gorakhpur News : चकमार्ग की शिकायत लेकर गया ‘वांछित’, समाधान दिवस से सीधे पहुंचा जेल, साथी फरार
गोरखपुर की गोला तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस एक चौंकाने वाली घटना का गवाह बना। ग्राम परसिया रावत निवासी राजू पासवान चकमार्ग निर्माण में धांधली की शिकायत लेकर अधिकारियों के पास पहुंचा था। लेकिन जांच में पता चला कि वह खुद उसी निर्माण कार्य को लेकर दर्ज मारपीट के एक गंभीर मामले में वांछित है। जैसे ही यह बात सामने आई, पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया। राजू का साथी धर्मेंद्र उर्फ झिनकू भागने में सफल रहा। यह मामला अब इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। जानिए क्या है पूरा मामला