गरीबों के स्टार नहीं हैं मेसी! फुटबॉलर से हाथ मिलाने के लिए करोड़पति होना जरूरी, जानें क्यों

लियोनेल मेसी के भारत दौरे के दौरान दिल्ली में होने वाले खास ‘मीट एंड ग्रीट’ इवेंट ने बहस छेड़ दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फुटबॉल आइकन से मिलने के लिए चुनिंदा कॉर्पोरेट मेहमानों ने 1 करोड़ रुपये तक चुकाए हैं, जिससे कई तरब के सवाल खड़े हो गए हैं।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 15 December 2025, 2:41 PM IST
google-preferred

New Delhi: अर्जेंटीना को फुटबॉल वर्ल्ड कप दिलाने वाले कप्तान लियोनेल मेसी के भारत दौरे का आज तीसरा और आखिरी दिन है। इससे पहले मेसी ने कोलकाता, हैदराबाद और मुंबई में आयोजित कई इवेंट्स में हिस्सा लिया, जहां उन्हें देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। अब मेसी राजधानी दिल्ली पहुंचे हैं, जहां उनके कार्यक्रमों को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है।

हाई-प्रोफाइल मीटिंग्स और VIP इवेंट्स

दिल्ली में मेसी का शेड्यूल पूरी तरह हाई-प्रोफाइल इवेंट्स से भरा हुआ है। वह यहां कई अहम बैठकों और आयोजनों में शामिल होंगे। इनमें सबसे खास एक एक्सक्लूसिव ‘मीट एंड ग्रीट’ इवेंट है, जिसमें चुनिंदा कॉर्पोरेट हस्तियों और VIP मेहमानों को मेसी से मिलने का मौका मिलेगा।

for shaking hand with lionel messi it has to play 1 crore

दिल्ली में लियोनेल मेसी का जादू (Img: Internet)

मीट एंड ग्रीट के लिए करोड़ों की फीस

सूत्रों के मुताबिक, इस खास मीट एंड ग्रीट इवेंट के लिए कुछ कॉर्पोरेट समूहों ने लियोनेल मेसी से मिलने के लिए करीब ₹1 करोड़ तक की रकम चुकाई है। यह इवेंट पूरी तरह प्राइवेट रखा गया है और इसमें आम फैंस की एंट्री नहीं होगी। फुटबॉल आइकन से कुछ मिनटों की मुलाकात के लिए इतनी बड़ी रकम देना इस बात को दर्शाता है कि भारत में मेसी की लोकप्रियता किस स्तर पर है।

द लीला पैलेस में ठहराव

दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में स्थित द लीला पैलेस होटल में मेसी और उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल के लिए पूरा एक फ्लोर रिज़र्व किया गया है। मेसी प्रेसिडेंशियल सुइट में ठहरे हैं, जिनका किराया कथित तौर पर 3.5 लाख रुपये से 7 लाख रुपये प्रति रात बताया जा रहा है। होटल स्टाफ को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि मेसी के ठहरने और उनकी गतिविधियों से जुड़ी कोई भी जानकारी बाहर साझा न की जाए।

यह भी पढ़ें- मुंह में च्यूइंग गम और जबरदस्ती फोटोशूट...अमृता फडणवीस ने मेसी को किया इरिटेट? मुलाकात का VIDEO वायरल

किले जैसी सुरक्षा व्यवस्था

एयरपोर्ट से होटल तक मेसी का सफर करीब 30 मिनट का है, लेकिन द लीला पैलेस के आसपास का इलाका पूरी तरह किले जैसा बना दिया गया है। दिल्ली पुलिस और निजी सुरक्षा एजेंसियां मिलकर सुरक्षा संभाल रही हैं। होटल के आसपास अतिरिक्त बैरिकेडिंग, CCTV निगरानी और विशेष पास सिस्टम लागू किया गया है।

पिछले इवेंट्स से सबक

कोलकाता और मुंबई में मेसी के कार्यक्रमों के दौरान उमड़ी भारी भीड़ को देखते हुए दिल्ली प्रशासन किसी भी तरह की अव्यवस्था से बचना चाहता है। इसी वजह से सुरक्षा को पहले से ज्यादा मजबूत किया गया है। मेसी के हर मूवमेंट पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

यह भी पढ़ें- लियोनेल मेसी और PM मोदी के बीच नहीं होगी मुलाकात, जानिए अचानक क्यों टला कार्यक्रम

भारत में मेसी का क्रेज

मेसी का यह दौरा साबित करता है कि भारत में फुटबॉल और खासकर लियोनेल मेसी का क्रेज लगातार बढ़ रहा है। उनके कार्यक्रमों को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है, वहीं कॉर्पोरेट जगत में भी मेसी की मौजूदगी एक बड़े आकर्षण के रूप में देखी जा रही है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 15 December 2025, 2:41 PM IST