लियोनेल मेसी और PM मोदी के बीच नहीं होगी मुलाकात, जानिए अचानक क्यों टला कार्यक्रम

लियोनेल मेसी का दिल्ली दौरा GOAT इंडिया टूर का आखिरी पड़ाव है। प्रधानमंत्री मोदी से उनकी मुलाकात रद्द हो गई है, जिसकी वजह भी सामने आ गई है। हालांकि, मेसी अरुण जेटली स्टेडियम में सम्मान समारोह और युवा खिलाड़ियों के लिए कोचिंग क्लिनिक में हिस्सा लेंगे।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 15 December 2025, 12:27 PM IST
google-preferred

New Delhi: अर्जेंटीना के फुटबॉल सुपरस्टार लियोनेल मेसी सोमवार को GOAT इंडिया टूर के तहत नई दिल्ली पहुंचे, लेकिन उनके और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच निर्धारित मुलाकात रद्द कर दी गई। शुरुआत में यह योजना बनाई गई थी कि मेसी दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे और इसके लिए 21 मिनट का प्रोटोकॉल तय किया गया था। हालांकि, यह मुलाकात रविवार देर रात, तय समय से ठीक एक दिन पहले रद्द कर दी गई।

पीएम मोदी की विदेश यात्रा वजह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने निर्धारित दौरे के लिए ओमान, इथियोपिया और जॉर्डन जा रहे हैं। इस यात्रा में मोदी इन देशों के साथ द्विपक्षीय संबंधों और साझेदारी पर चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह तीन देश भारत के साथ ऐतिहासिक और समकालीन संबंधों के कारण महत्वपूर्ण हैं। इस कारण से दिल्ली में मेसी से मिलने का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया।

Messi and pm modi meeting called off

मेसी से नहीं मिलेंगे पीएम मोदी (Img: Internet)

मेसी के दौरे का शेड्यूल

नई दिल्ली में मेसी का दौरा काफी व्यस्त रहेगा। वे अरुण जेटली स्टेडियम में एक सम्मान समारोह में हिस्सा लेंगे और यहां युवा खिलाड़ियों के लिए कोचिंग क्लिनिक आयोजित करेंगे। इसके अलावा, मिनर्वा अकादमी के युवा खिलाड़ियों से मुलाकात होगी, जिन्होंने इस साल तीन यूरोपीय युवा ट्रॉफियां जीती हैं।

यह भी पढ़ें- Messi Delhi Tour: मेसी के दिल्ली आगमन से पहले ट्रैफिक अलर्ट, जानिए पूरे डायवर्जन प्लान

अन्य भारतीय हस्तियों से मुलाकात

मुलाकात रद्द होने के बावजूद मेसी की दिल्ली यात्रा में कई महत्वपूर्ण लोग शामिल होंगे। मेसी भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली, गृह मंत्री अमित शाह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और भारत के मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत से मुलाकात करेंगे।

अरुण जेटली स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम

दिल्ली में मुख्य कार्यक्रम अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। यहां मेसी के स्वागत के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। समारोह के दौरान म्यूज़िकल परफॉर्मेंस और फुटबॉल क्लिनिक भी होंगे। मेसी युवा खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देंगे और अपने अनुभव साझा करेंगे।

यह भी पढ़ें- Messi Delhi Tour: मेसी के दिल्ली आगमन से पहले ट्रैफिक अलर्ट, जानिए पूरे डायवर्जन प्लान

फैंस की उत्सुकता

मेसी के दिल्ली दौरे को लेकर फैंस की उत्सुकता अपने चरम पर है। स्टेडियम में हजारों फैंस आने की उम्मीद है। आयोजकों और दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए हैं, ताकि कार्यक्रम सुचारू और सुरक्षित रूप से संपन्न हो सके।

मुंबई और हैदराबाद दौरे की तुलना

मेससी का भारत दौरा तीन शहरों में हुआ। कोलकाता का स्टेडियम अनुभव थोड़ा अव्यवस्थित रहा, जिससे फैंस और आयोजकों को परेशानी हुई। लेकिन मुंबई और हैदराबाद में उनका दौरा काफी सुचारू रहा। इन शहरों में आयोजन व्यवस्थित और सुरक्षित तरीके से हुए, और मेसी ने अपने फैंस के साथ समय बिताया।

 

  • Beta

Beta feature

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 15 December 2025, 12:27 PM IST