हिंदी
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए ‘प्रोजेक्ट महादेव’ इवेंट के दौरान महाराष्ट्र की फर्स्ट लेडी अमृता फडणवीस और फुटबॉल सुपरस्टार लियोनेल मेसी के बीच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में अमृता के तरीके को फैंस काफी ट्रोल कर रहे हैं।
मेसी के साथ फोटो लेने के बाद अमृता फडणवीस ट्रोल (Img: Internet)
Mumbai: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए 'प्रोजेक्ट महादेव' इवेंट के दौरान महाराष्ट्र की फर्स्ट लेडी अमृता फडणवीस और फुटबॉल सुपरस्टार लियोनेल मेसी के बीच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो की वजह से अमृता सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रही हैं और इसकी वजह उनका व्यवहार बताया जा रहा है।
कई वीडियो क्लिप्स में दिखा कि अमृता फडणवीस मेसी के पास सेल्फी लेने के लिए जाते समय च्युइंग गम चबा रही थीं। इसके बाद उन्होंने पहली ली हुई सेल्फी को पसंद न आने के कारण डिलीट किया और फिर कई बार नई तस्वीरें लेने के लिए मेसी के पास गईं। यह हरकत सोशल मीडिया यूज़र्स के लिए चर्चा का विषय बन गई।
Amruta Fadnavis looking so irritating & ridiculous with that chewing gum and showing so much attitude while taking selfie twice. De Paul and Messi were literally laughing at her 😭😭 pic.twitter.com/nHAqDik2C5
— sohom (@AwaaraHoon) December 14, 2025
अमृता फडणवीस की यह हरकत कई दर्शकों और फैंस को अजीब लगी और कुछ का मानना है कि इस दौरान मेसी परेशान या इरिटेट भी हो सकते थे। वीडियो में उनकी बार-बार ली जाने वाली फोटो और मेसी की प्रतिक्रिया ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है।
प्रेम सिंह मीणा नाम के एक यूज़र ने सवाल उठाया कि क्या उन्हें मेसी के साथ सेल्फी का मौका मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी होने की वजह से मिला। उन्होंने लिखा कि कोलकाता में लोग मेसी की झलक पाने के लिए तरस रहे थे, जबकि अमृता फडणवीस आसानी से सेल्फी ले रही थीं।
यह भी पढ़ें- Messi Delhi Tour: मेसी के दिल्ली आगमन से पहले ट्रैफिक अलर्ट, जानिए पूरे डायवर्जन प्लान
डॉ. सुमन ने लिखा कि पूरे देश के लोग मेसी को देखने के लिए बेताब थे। ऐसे में अगर अमृता फडणवीस को यह अवसर मिला है, तो इसे इतनी आसानी से क्यों इस्तेमाल किया गया। भोगेन्द्र प्रसाद ने टिप्पणी की कि उन्होंने डी पॉल को हटाया और च्युइंग गम चबाते हुए सेल्फी ली, जिससे वह अजीब और चिड़चिड़ी लग रही थीं।
सतीश मिश्रा ने कहा कि अमृता फडणवीस ने दो-तीन सेल्फी लीं और इससे भारत को ट्रोल किया गया। रोहित मौर्या ने लिखा कि उन्होंने साफ़ तौर पर देश में अपना पद का लाभ उठाया। वहीं रवींद्र कपूर ने कहा कि मेसी उनके व्यवहार से नाखुश लग रहे थे और महाराष्ट्र को शर्मिंदा किया गया।
गौतम नाम के यूज़र ने लिखा कि उनके लापरवाह रवैये और च्युइंग गम चबाने के कारण उनकी गरिमा प्रभावित हुई। वेदव्रत ने भी कहा कि फर्स्ट लेडी होने के नाते उन्हें इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए था।
Not so dear @fadnavis_amruta, your appearance as First Lady of Maharashtra was utterly irritating & shocking…
Chewing gum in front of those gentlemen? I mean why? what were you trying to prove?
Have some decency in life please…!pic.twitter.com/CwHnXa7Bzr https://t.co/ezFaICZ7yq— Archana Pawar 🇮🇳 (@SilentEyes0106) December 14, 2025
सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर कई अलग-अलग राय सामने आई हैं। एक तरफ कुछ लोग इसे सामान्य मानते हैं, जबकि दूसरे इसे देश और पद की गरिमा के खिलाफ बताते हैं।