मुंह में च्यूइंग गम और जबरदस्ती फोटोशूट…अमृता फडणवीस ने मेसी को किया इरिटेट? मुलाकात का VIDEO वायरल

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए ‘प्रोजेक्ट महादेव’ इवेंट के दौरान महाराष्ट्र की फर्स्ट लेडी अमृता फडणवीस और फुटबॉल सुपरस्टार लियोनेल मेसी के बीच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में अमृता के तरीके को फैंस काफी ट्रोल कर रहे हैं।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 15 December 2025, 12:45 PM IST
google-preferred

Mumbai: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए 'प्रोजेक्ट महादेव' इवेंट के दौरान महाराष्ट्र की फर्स्ट लेडी अमृता फडणवीस और फुटबॉल सुपरस्टार लियोनेल मेसी के बीच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो की वजह से अमृता सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रही हैं और इसकी वजह उनका व्यवहार बताया जा रहा है।

सेल्फी का तरीका और बार-बार प्रयास

कई वीडियो क्लिप्स में दिखा कि अमृता फडणवीस मेसी के पास सेल्फी लेने के लिए जाते समय च्युइंग गम चबा रही थीं। इसके बाद उन्होंने पहली ली हुई सेल्फी को पसंद न आने के कारण डिलीट किया और फिर कई बार नई तस्वीरें लेने के लिए मेसी के पास गईं। यह हरकत सोशल मीडिया यूज़र्स के लिए चर्चा का विषय बन गई।

मेसी हुए इरिटेट

अमृता फडणवीस की यह हरकत कई दर्शकों और फैंस को अजीब लगी और कुछ का मानना है कि इस दौरान मेसी परेशान या इरिटेट भी हो सकते थे। वीडियो में उनकी बार-बार ली जाने वाली फोटो और मेसी की प्रतिक्रिया ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है।

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया

प्रेम सिंह मीणा नाम के एक यूज़र ने सवाल उठाया कि क्या उन्हें मेसी के साथ सेल्फी का मौका मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी होने की वजह से मिला। उन्होंने लिखा कि कोलकाता में लोग मेसी की झलक पाने के लिए तरस रहे थे, जबकि अमृता फडणवीस आसानी से सेल्फी ले रही थीं।

यह भी पढ़ें- Messi Delhi Tour: मेसी के दिल्ली आगमन से पहले ट्रैफिक अलर्ट, जानिए पूरे डायवर्जन प्लान

आलोचना का सिलसिला

डॉ. सुमन ने लिखा कि पूरे देश के लोग मेसी को देखने के लिए बेताब थे। ऐसे में अगर अमृता फडणवीस को यह अवसर मिला है, तो इसे इतनी आसानी से क्यों इस्तेमाल किया गया। भोगेन्द्र प्रसाद ने टिप्पणी की कि उन्होंने डी पॉल को हटाया और च्युइंग गम चबाते हुए सेल्फी ली, जिससे वह अजीब और चिड़चिड़ी लग रही थीं।

फैंस की नाखुशी

सतीश मिश्रा ने कहा कि अमृता फडणवीस ने दो-तीन सेल्फी लीं और इससे भारत को ट्रोल किया गया। रोहित मौर्या ने लिखा कि उन्होंने साफ़ तौर पर देश में अपना पद का लाभ उठाया। वहीं रवींद्र कपूर ने कहा कि मेसी उनके व्यवहार से नाखुश लग रहे थे और महाराष्ट्र को शर्मिंदा किया गया।

यह भी पढ़ें- मुंह में च्यूइंग गम और जबरदस्ती फोटोशूट...अमृता फडणवीस ने मेसी को किया इरिटेट! मुलाकात का VIDEO वायरल

फर्स्ट लेडी के रूप में जिम्मेदारी

गौतम नाम के यूज़र ने लिखा कि उनके लापरवाह रवैये और च्युइंग गम चबाने के कारण उनकी गरिमा प्रभावित हुई। वेदव्रत ने भी कहा कि फर्स्ट लेडी होने के नाते उन्हें इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए था।

ऑनलाइन बहस का केंद्र

सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर कई अलग-अलग राय सामने आई हैं। एक तरफ कुछ लोग इसे सामान्य मानते हैं, जबकि दूसरे इसे देश और पद की गरिमा के खिलाफ बताते हैं।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 15 December 2025, 12:45 PM IST