भारत दौरे पर लियोनेल मेसी को अनंत अंबानी का खास तोहफा, फीचर्स जानकर रह जाएंगे दंग

भारत दौरे के दौरान लियोनेल मेसी ने वंतारा विजिट किया, जहां अनंत अंबानी ने उन्हें 1.1 मिलियन डॉलर यानी करीब 10 करोड़ रुपये की रिचर्ड मिल RM 003-V2 टूरबिलन घड़ी गिफ्ट की। यह घड़ी दुनिया में सिर्फ 12 लोगों के पास मौजूद है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 18 December 2025, 10:18 AM IST
google-preferred

New Delhi: फुटबॉल जगत के सुपरस्टार लियोनेल मेसी जब भारत के दौरे पर आए थे, तब उनका यह ट्रिप सिर्फ खेल प्रेमियों के लिए ही नहीं, बल्कि लग्ज़री वॉच की दुनिया के लिए भी खास बन गया। भारत दौरे के आखिर में मेसी ने वंतारा का दौरा किया, जहां उन्हें अनंत अंबानी की ओर से एक बेहद खास और दुर्लभ तोहफा मिला। यह तोहफा था रिचर्ड मिल की लिमिटेड एडिशन घड़ी RM 003-V2 टूरबिलन, जिसकी कीमत करीब 1.1 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 10 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

दुनिया में सिर्फ 12 पीस, इसलिए है इतनी खास

Richard Mille RM 003-V2 Tourbillon को दुनिया की सबसे एक्सक्लूसिव घड़ियों में गिना जाता है। बताया जाता है कि इस मॉडल के सिर्फ 12 पीस ही बनाए गए हैं। यही वजह है कि यह घड़ी सिर्फ अमीरों की नहीं, बल्कि कलेक्टर्स की भी ड्रीम वॉच मानी जाती है। मेसी को यह घड़ी मिलना अपने आप में एक बड़ी बात है, क्योंकि यह किसी भी आम बिक्री में उपलब्ध नहीं होती।
<

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Leo Messi (@leomessi)

अनंत अंबानी खुद भी पहने थे यूनिक घड़ी

दिलचस्प बात यह है कि जिस वक्त अनंत अंबानी ने मेसी को यह घड़ी गिफ्ट की, उस समय वे खुद भी रिचर्ड मिल की एक बेहद रेयर वॉच पहने हुए थे। अनंत अंबानी के हाथ में Piece Unique RM 056 Sapphire Tourbillon थी, जिसे रिचर्ड मिल की सबसे दुर्लभ और महंगी घड़ियों में गिना जाता है। यह घड़ी सैफायर केस और टूरबिलन मूवमेंट के लिए जानी जाती है।

Lionel Messi India Tour: फुटबॉलर मेसी के भारत दौरे से फैंस में जबरदस्त उत्साह, पीएम मोदी और शाहरुख समेत कई हस्तियों से मिलेंगे

मेसी की घड़ी में क्या है खास

Lionel Messi को मिली RM 003-V2 Tourbillon घड़ी तकनीक और डिजाइन का बेहतरीन उदाहरण है। इसमें आवर और मिनट के साथ डुअल टाइम ज़ोन इंडिकेटर दिया गया है, जो इंटरनेशनल ट्रैवल करने वालों के लिए बेहद उपयोगी है। इसके अलावा इसमें फंक्शन सेलेक्टर, पावर रिजर्व इंडिकेटर और टॉर्क इंडिकेटर भी मौजूद है।

यह एक मैनुअल-वाइंडिंग टूरबिलन मूवमेंट वाली घड़ी है, जिसमें ब्लैक कार्बन केस, स्केलेटन डायल और टाइटेनियम बेसप्लेट दी गई है। घड़ी का 38 मिलीमीटर का तीन हिस्सों वाला केस Carbon Thin Ply Technology से बना है, जिसे पहले एयरोस्पेस और फॉर्मूला 1 रेसिंग के लिए विकसित किया गया था।

ग्रैविटी का असर भी होता है कम

टूरबिलन मूवमेंट का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि यह ग्रैविटी के असर को कम करता है, जिससे घड़ी की सटीकता बनी रहती है। इस घड़ी में 70 घंटे तक का पावर रिजर्व मिलता है। खास बात यह भी है कि कार के गियरबॉक्स की तरह इसके क्राउन में W (वाइंडिंग), N (न्यूट्रल) और H (हैंड-सेटिंग) मोड्स दिए गए हैं, जिससे इस्तेमाल और भी आसान हो जाता है।

Tech News: OnePlus 15R भारत में आज होगा लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ

लग्ज़री और सम्मान का प्रतीक

लियोनेल मेसी को दिया गया यह गिफ्ट सिर्फ एक महंगी घड़ी नहीं, बल्कि सम्मान और खास रिश्ते का प्रतीक भी माना जा रहा है। भारत दौरे के दौरान यह पल सोशल मीडिया और लग्ज़री वॉच कम्युनिटी में लंबे समय तक चर्चा का विषय बना रहेगा।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 18 December 2025, 10:18 AM IST