Tech News: OnePlus 15R भारत में आज होगा लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ

OnePlus 15R और OnePlus 15R Ace Edition आज भारत में लॉन्च होने जा रहे हैं। फोन में Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट, 7400mAh बैटरी, 165Hz डिस्प्ले और IP69 रेटिंग मिलेगी। जानें लॉन्च टाइम, संभावित कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 17 December 2025, 12:46 PM IST
google-preferred

New Delhi: प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में OnePlus आज एक और बड़ा दांव खेलने जा रहा है। कंपनी आज यानी 16 दिसंबर को भारत में OnePlus 15R और OnePlus 15R Ace Edition को लॉन्च करने जा रही है। बीते कई हफ्तों से OnePlus इन दोनों स्मार्टफोन्स के डिजाइन, कलर ऑप्शंस और पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स को टीज कर रहा था। अब लॉन्च से कुछ ही घंटे पहले फोन को लेकर लगभग सभी अहम जानकारियां सामने आ चुकी हैं।

OnePlus 15R India Launch Details

OnePlus 15R और OnePlus 15R Ace Edition का भारत में लॉन्च इवेंट शाम 7 बजे (IST) शुरू होगा। यह इवेंट बेंगलुरु में आयोजित किया जा रहा है, जहां OnePlus अपनी 12वीं एनिवर्सरी भी सेलिब्रेट करेगा। इस लॉन्च इवेंट को OnePlus India के YouTube चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। लॉन्च के दौरान OnePlus Pad Go 2 भी पेश किया जाएगा।

OnePlus 15R की कीमत और उपलब्धता

OnePlus ने फिलहाल आधिकारिक कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक OnePlus 15R को भारत में दो वेरिएंट्स में उतारा जा सकता है:

  • 12GB RAM + 256GB स्टोरेज
  • 12GB RAM + 512GB स्टोरेज

रिपोर्ट्स के अनुसार, 256GB वेरिएंट की कीमत 47,000 से 49,000 रुपये के बीच हो सकती है, जबकि 512GB वेरिएंट की कीमत 52,000 रुपये से ज्यादा हो सकती है। कंपनी बैंक कार्ड्स पर 3,000 से 4,000 रुपये तक का डिस्काउंट भी दे सकती है। फोन को Amazon और OnePlus India की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। कलर ऑप्शंस में Charcoal Black, Mint Green और Electric Violet शामिल हैं।

OnePlus 15R के दमदार स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus 15R को पावर देगा Qualcomm Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट, जो 3nm टेक्नोलॉजी पर बना है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा जो इस प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा। फोन में 7400mAh की बड़ी बैटरी, नया G2 Wi-Fi चिप और Touch Response Chip दी गई है।

Tech News: Wi-Fi राउटर से भी हो सकती है जासूसी, नई स्टडी में हुआ ये चौंकाने वाला खुलासा

यह स्मार्टफोन Android 16 आधारित OxygenOS 16 पर रन करेगा। Geekbench लिस्टिंग के मुताबिक, फोन ने सिंगल-कोर में 2784 और मल्टी-कोर में 9329 पॉइंट्स हासिल किए हैं।

डिस्प्ले, कैमरा और सेफ्टी फीचर्स

OnePlus 15R में 165Hz रिफ्रेश रेट वाला हाई-एंड डिस्प्ले मिलेगा। डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस के लिए फोन को IP66, IP68, IP69 और IP69K रेटिंग मिली है, जो इसे बेहद मजबूत बनाती है।

कैमरा की बात करें तो फोन में

  • 50MP प्राइमरी कैमरा
  • 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा
  • 32MP फ्रंट कैमरा

मिलेगा। यह फोन 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को 120fps तक सपोर्ट करेगा।

Tech News: YouTube पर मोनेटाइजेशन क्यों हो सकती है बंद, जानें वह गलतियां जो क्रिएटर्स को पड़ सकती हैं महंगी

क्या OnePlus 15R बनेगा नया फ्लैगशिप किलर?

पावरफुल प्रोसेसर, बड़ी बैटरी, हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और प्रीमियम डिजाइन के साथ OnePlus 15R सीधे तौर पर फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को टक्कर देने के लिए तैयार है। लॉन्च के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय बाजार में यह फोन कितना असर छोड़ पाता है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 17 December 2025, 12:46 PM IST