मेसी के इवेंट में बवाल पर बड़ा एक्शन, कोलकाता के खेल मंत्री का इस्तीफा, SIT गठित

कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में लियोनेल मेसी के कार्यक्रम के दौरान हुई अफरा-तफरी के बाद बंगाल के खेल मंत्री अरूप बिस्वास ने इस्तीफा दे दिया है। मामले की जांच के लिए SIT गठित की गई है। खेल सचिव राजेश कुमार सिन्हा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 16 December 2025, 4:52 PM IST
google-preferred

Kolkata: सॉल्ट लेक स्टेडियम में फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी (Lionel Messi) के कार्यक्रम के दौरान भारी अव्यवस्था देखने को मिली। मेसी की एक झलक पाने पहुंचे हजारों फैंस को जब उन्हें देखने का मौका नहीं मिला तो गुस्सा फूट पड़ा और हालात बेकाबू हो गए। स्टेडियम में तोड़फोड़ हुई। पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और इस पूरे मामले की जिम्मेदारी लेते हुए बंगाल सरकार के खेल मंत्री अरूप बिस्वास (Aroop Biswas) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। अरूप बिस्वास ने सीएम ममता बनर्जी को पत्र लिखकर इस मामले की निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच करने की मांग की है

मेसी के लिए बेकाबू हुए फैंस

शनिवार को सॉल्ट लेक स्टेडियम में लियोनेल मेसी के कार्यक्रम को लेकर जबरदस्त उत्साह था। हजारों फुटबॉल प्रेमी स्टेडियम पहुंचे थे। जिनमें से कई लोगों ने मेसी को देखने के लिए महंगी टिकटें खरीदी थीं। जैसे ही मेसी स्टेडियम पहुंचे। हालात बदल गए। वीवीआईपी लोगों, राजनेताओं और पुलिस अधिकारियों की भीड़ ने मेसी को चारों ओर से घेर लिया। मेसी के चारों तरफ एक तरह का घेरा बन गया। जिसके चलते दर्शकों को उनकी एक झलक तक नहीं मिल पाई।

The MTA Speaks: लियोनेल मेसी के दौरे से क्या मिला भारत को? खेल खिलाड़ी पर राजनीति क्यों? पढ़ें पूरी इनसाइड स्टोरी

गुस्से में फैंस ने की तोड़फोड़

मेसी को न देख पाने से फैंस का गुस्सा फूट पड़ा। स्टेडियम के अंदर और बाहर हालात बेकाबू हो गए। गुस्साए फैंस ने कुर्सियां तोड़ दीं और कई जगहों पर तोड़फोड़ की। हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस को स्थिति संभालने के लिए बड़े पैमाने पर लाठीचार्ज करना पड़ा। इसके बाद रैपिड एक्शन फोर्स यानी RAF के जवानों को तैनात किया गया। तब जाकर किसी तरह हालात पर काबू पाया जा सका।

हंगामे के बाद मेसी ने छोड़ा स्टेडियम

अफरा-तफरी और सुरक्षा कारणों के चलते लियोनेल मेसी तय कार्यक्रम से पहले ही स्टेडियम से बाहर निकल गए। इससे फैंस की नाराजगी और बढ़ गई। इस पूरे हंगामे के बाद कार्यक्रम के मुख्य आयोजक शताद्रु दत्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी टिकटों की ऊंची कीमतों और फुटबॉल आइकन तक सीमित पहुंच को लेकर वेन्यू पर हुए हंगामे और तोड़फोड़ के बाद हुई।

कोलकाता में भीड़ से क्यों इरिटेट हुए लियोनेल मेसी?

मामले पर SIT गठित

पश्चिम बंगाल सरकार ने सॉल्ट लेक स्टेडियम में हुई तोड़फोड़ की जांच के लिए विशेष जांच दल यानी SIT का गठन किया है। राज्य के मुख्य सचिव मनोज पंत ने बताया कि वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों की इस SIT को पूरे मामले की जांच सौंपी गई है। बिधाननगर के डीसीपी अनीश सरकार को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

खेल विभाग पर भी एक्शन

मुख्य सचिव ने बताया कि खेल सचिव राजेश कुमार सिन्हा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा सॉल्ट लेक स्टेडियम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डी.के नंदन की सेवाएं वापस ले ली गई हैं। पूरे मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Kolkata

Published : 
  • 16 December 2025, 4:52 PM IST