दिल्ली में छाएगा फुटबॉलर मेसी का जादू, थ्री-लेयर सुरक्षा के बीच PM मोदी से करेंगे मुलाकात

अर्जेंटीना के फुटबॉल स्टार लियोनेल मेस्सी 15 दिसंबर को अपने GOAT टूर के चौथे और आखिरी पड़ाव के लिए नई दिल्ली पहुंचेंगे। अरुण जेटली इंटरनेशनल स्टेडियम में उनका एग्ज़िबिशन मैच होगा, जिसमें विराट कोहली भी मौजूद रह सकते हैं। इसके बाद मेस्सी प्राइवेट वेलकम इवेंट और भारत के PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 14 December 2025, 11:51 AM IST
google-preferred

Delhi: अर्जेंटीना के फुटबॉल लेजेंड लियोनेल मेस्सी अपने GOAT टूर के चौथे और अंतिम चरण के लिए 15 दिसंबर को नई दिल्ली पहुंचेंगे। इस दौरे का फोकस भारत में फुटबॉल और खेल संस्कृति को प्रमोट करना है। मेस्सी का शेड्यूल बेहद व्यस्त है, जिसमें एग्ज़िबिशन मैच, वेलकम इवेंट और उच्चस्तरीय अधिकारियों से मुलाकात शामिल है। जहां वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलेंगे।

एग्ज़िबिशन मैच में विराट कोहली की भी उम्मीद

मेस्सी अरुण जेटली इंटरनेशनल स्टेडियम में मिनर्वा एकेडमी अंडर 14/15 टीमों के बीच 9 बनाम 9 एग्ज़िबिशन मैच में हिस्सा लेंगे। इस मैच में भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली के मौजूद रहने की संभावना है। स्टेडियम के गेट सुबह 11:30 बजे खुलेंगे और मैच लगभग 1:30 PM बजे शुरू होगा। यह मुकाबला युवा खिलाड़ियों को बड़ा प्लेटफॉर्म देने के साथ-साथ मेस्सी और क्रिकेट फैंस के लिए रोमांचक अनुभव साबित होगा।

PM मोदी से प्राइवेट मीटिंग

एग्ज़िबिशन मैच के बाद मेस्सी का प्राइवेट मीट एंड ग्रीट कार्यक्रम रखा गया है। इस दौरान उन्हें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मिलने का मौका मिलेगा। इसके अलावा भारतीय सेना के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया से भी मुलाकात होगी। यह मुलाकात भारत में खेल और सरकारी अधिकारियों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने का संकेत मानी जा रही है।

lionel messi will meet pm modi at 15 december in Delhi

पीएम मोदी से मिलेंगे मेसी (Img: Internet)

दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर

कोलकाता में हुए स्टेडियम विवाद के बाद दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा को लेकर पूरी सतर्कता बरती है। स्टेडियम और आसपास के इलाकों में तीन-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है। 3,000 से अधिक दिल्ली पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात होंगे। इसके अलावा, स्टेडियम के अंदर और बाहर CCTV कैमरे और ड्रोन के जरिए लगातार निगरानी रखी जाएगी।

यह भी पढ़ें- Watch Video: लियोनेल मेसी से मिलेंगे विराट कोहली? पत्नी अनुष्का संग पहुंचे मुंबई

ट्रैफिक मैनेजमेंट और डायवर्ज़न

मेस्सी के इवेंट के दौरान नई दिल्ली में ट्रैफिक डायवर्ज़न लागू किए जाएंगे। ITO, दिल्ली गेट और राजघाट क्रॉसिंग के आसपास भारी जाम की संभावना है। दिल्ली पुलिस विकास मार्ग, रिंग रोड, इंद्रप्रस्थ मार्ग, DDU मार्ग, बहादुर शाह ज़फर मार्ग और जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर विशेष निगरानी रखेगी। अवैध पार्किंग को रोकने के लिए भी स्टाफ तैनात किया जाएगा।

स्टेडियम में सुरक्षा व्यवस्था

अंदर स्टेडियम में प्रवेश और भीड़ नियंत्रण के लिए सुरक्षा चेकिंग की व्यवस्था की जाएगी। VIP और आम दर्शकों के लिए अलग-अलग गेट बनाए गए हैं। पुलिस टीम हर एंट्री और एग्ज़िट पॉइंट पर निगरानी करेगी। ड्रोन और CCTV कैमरों के जरिए स्टेडियम की स्थिति पर नजर रखी जाएगी।

यह भी पढ़ें- PHOTOS: शादीशुदा हैं विश्व विजेता कप्तान हरमनप्रीत कौर या कर रहीं किसी को डेट?

फैंस के लिए तैयारियां

हजारों फुटबॉल फैंस के स्टेडियम में पहुंचने की उम्मीद है। टिकट धारकों को समय पर पहुंचने और सुरक्षा नियमों का पालन करने की सलाह दी गई है। यह सुनिश्चित किया गया है कि मेस्सी के फैंस एक सुरक्षित और यादगार अनुभव प्राप्त करें।

आयोजन की उम्मीदें

नई दिल्ली का यह इवेंट खेल प्रेमियों और युवाओं के लिए यादगार साबित होगा। मेस्सी का भारत दौरा खेल और मनोरंजन के क्षेत्र में एक बड़ा आकर्षण है। सुरक्षा, ट्रैफिक और आयोजन की तैयारियों के साथ दिल्ली प्रशासन इस इवेंट को सफल बनाने में पूरी तरह सक्षम है।

 

 

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 14 December 2025, 11:51 AM IST

Advertisement
Advertisement