दिल्ली में आज PM मोदी और मेसी की होगी मुलाकात, जानें GOAT इंडिया टूर का आखिरी दिन क्यों है खास

फुटबॉल के महान खिलाड़ी लियोनेल मेसी आज अपने GOAT इंडिया टूर के आखिरी दिन नई दिल्ली में हैं, जहां वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। राजधानी में मेसी के स्वागत को लेकर भव्य तैयारियां की गई हैं। अरुण जेटली स्टेडियम में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 15 December 2025, 8:09 AM IST
google-preferred

New Delhi: फुटबॉल आइकन लियोनेल मेसी, जो इन दिनों भारत दौरे पर हैं, सोमवार को नई दिल्ली पहुंचेंगे। यह उनके GOAT इंडिया टूर 2025 का आखिरी पड़ाव होगा। दिल्ली में उनके स्वागत की भव्य तैयारियां की गई हैं, खासकर अरुण जेटली स्टेडियम में, जहां मेसी के लिए कई कार्यक्रम तय किए गए हैं। देश की राजधानी में उनका यह दौरा खेल, राजनीति और युवा खिलाड़ियों के लिए बेहद खास माना जा रहा है।

मुंबई में रहा यादगार दूसरा दिन

रविवार, 14 दिसंबर को मेसी ने अपने दौरे के दूसरे दिन मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में एक विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस मौके पर उनके साथ इंटर मियामी के साथी खिलाड़ी लुइस सुआरेज़ और रोड्रिगो डी पॉल भी मौजूद थे। वानखेड़े स्टेडियम, जो भारतीय क्रिकेट के कई सुनहरे पलों का गवाह रहा है, वहां मेसी की मौजूदगी ने माहौल को और खास बना दिया।

PM मोदी से होगी मुलाकात

मेसी सोमवार सुबह 10:45 बजे दिल्ली पहुंचेंगे। इसके बाद वह शहर के एक होटल में करीब 50 मिनट के ‘मीट एंड ग्रीट’ सेशन में हिस्सा लेंगे, जहां चुनिंदा मेहमानों और प्रशंसकों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद अर्जेंटीना के दिग्गज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर लगभग 20 मिनट की औपचारिक मुलाकात करेंगे।

lionel messi will meet pm modi at 15 december in Delhi

पीएम मोदी से मिलेंगे मेसी (Img: Internet)

दिल्ली में मेसी का पूरा शेड्यूल

प्रधानमंत्री से मिलने के बाद मेसी एक सांसद के आवास पर जाएंगे, जहां वह भारत में अर्जेंटीना के राजदूत मारियानो ऑगस्टिन कॉसिनो से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा, मेसी देश के चीफ जस्टिस सूर्यकांत और भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी से भी मुलाकात करेंगे। इन बैठकों को भारत और अर्जेंटीना के बीच खेल और सांस्कृतिक रिश्तों के लिहाज से अहम माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें- दो दिग्गजों का 'महामिलन': क्रिकेट के भगवान से मिले मेसी, तारिफ में तेंदुलकर ने कह दी बड़ी बात

अरुण जेटली स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम

सभी औपचारिक मुलाकातों के बाद मेसी दोपहर 3:30 बजे अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचेंगे। यहां उनका भव्य स्वागत किया जाएगा, जिसके बाद एक म्यूजिकल परफॉर्मेंस आयोजित होगी। इसके बाद मेसी फुटबॉल मैदान में जाएंगे, जहां कुछ भारतीय सेलिब्रिटी एक मैत्री मैच में हिस्सा लेंगे। मैच के बाद मेसी खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे और उनका उत्साह बढ़ाएंगे।

बच्चों के साथ फुटबॉल क्लिनिक और खास तोहफे

कार्यक्रम के दौरान दोपहर 3:55 बजे से 4:15 बजे तक 22 बच्चों के साथ एक फुटबॉल क्लिनिक का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद मेसी मैदान के बीच में आएंगे, जहां दो भारतीय क्रिकेटर उन्हें एक खास तोहफा भेंट करेंगे। इसके जवाब में अर्जेंटीना के दिग्गज दोनों खिलाड़ियों को पहले से साइन की हुई दो जर्सी देंगे।

यह भी पढ़ें- दिल्ली में छाएगा फुटबॉलर मेसी का जादू, थ्री-लेयर सुरक्षा के बीच PM मोदी से करेंगे मुलाकात

सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था

मेसी के दौरे को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सेंट्रल दिल्ली में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक ट्रैफिक पाबंदियां लागू की हैं। अरुण जेटली स्टेडियम के आसपास पार्किंग पर रोक रहेगी और नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों को टो कर जुर्माना लगाया जाएगा। लोगों को सलाह दी गई है कि वे भीड़ से बचने के लिए मेट्रो और बस सेवाओं का उपयोग करें।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 15 December 2025, 8:09 AM IST