हिंदी
कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने एक जनसभा के दौरान बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि भारत का हृदय विकास, आस्था और सनातन धर्म में बसता है और सनातन था, है और रहेगा, इसे कोई नष्ट नहीं कर सकता।
Mainpuri: मैनपुरी पहुंचे कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने एक जनसभा के दौरान बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि भारत का हृदय विकास, आस्था और सनातन धर्म में बसता है और सनातन था, है और रहेगा, इसे कोई नष्ट नहीं कर सकता। कैबिनेट मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार की सराहना करते हुए कहा कि इनकी सरकारों में सनातन धर्म को और अधिक मजबूती मिली है। जयवीर सिंह ने बिहार का उदाहरण देते हुए बताया कि स्वयं सहायता समूहों से जुड़े लाभार्थियों को सीधे आर्थिक सहायता दी गई है। मतदाता सूची को लेकर उन्होंने स्पष्ट किया कि फर्जी वोट, अवैध और घुसपैठिए मतदाताओं को हटाया जाएगा और मतदाता सूची के शुद्धिकरण का कार्य लगातार जारी है।