बांदा में भीषण सड़क हादसा, भाई दूज पर पसरा मातम, पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद में गुरूवार को एक भीषण सड़क हादसे में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। तीन शवों को देख गांव में कोहराम मच गया।

Post Published By: Subhash Raturi
Updated : 23 October 2025, 6:30 PM IST
google-preferred

बांदा: उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश के बांदा जनपद में गुरूवार को एक भीषण सड़क हादसे में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई। यह सड़क हादसा बिसंडा थाना क्षेत्र के ओरन रोड पर हुआ, जहां दो तेज रफ्तार बाइक आपस में भिड गईं और बाइक सवारों की मौत हो गई। तीन लोगों की मौत से पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया। पीड़ित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक ओरन रोड पर तेज रफ्तार स्पलेंडर और ग्लेमर बाइक में आमने सामने की जोरदार भिड़ंत हुई। दोनों बाइकों की रफ्तार इतनी तेज थी की भिड़ंत के बाद बाइक सवार उछल पड़े। हादसे में एक बाइक में सवार पिता और पुत्र दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। दूसरी बाइक पर बैठा युवक भी मौत के मुंह में समा गया।

हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी चीख पुकार मच गई। घटना की जानकारी राहगीरों ने पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के परिजनों को जानकारी देने के साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

परिजनों के मुताबिक बाइक सवार पिता पुत्र अपने गांव से सामान लेने के लिए ओरन कस्बे जा रहे थे। तो वहीं दूसरी बाइक में युवक भाई दूज के त्योहार को लेकर अपनी बहन के यहां जा रहा था। पुलिस की मदद से सभी को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों लोगों को मृत घोषित कर दिया।

बबेरू के क्षेत्राधिकारी सौरभ सिंह ने बताया कि उड़न चौकी के निकट बारह नहर के निकट दो बाइकों में टक्कर हुई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

तीनों के शवों को देखकर पूरे गांव में शोक की लहर पसर गई। पीड़ित लोगों और परिजनों रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले में आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।

Location : 
  • Uttar Pradesh

Published : 
  • 23 October 2025, 6:30 PM IST