गोरखपुर में पुरानी रंजिश में मारपीट और हत्या का प्रयास पड़ा महंगा, पुलिस ने सिखाया ये सबक

गोरखपुर में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट करने समेत हत्या का प्रयास करना तीन आरोपियों को भारी पड़ा। पुलिस ने तीनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। पढ़ें पूरी खबर

गोरखपुर: अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत खजनी पुलिस ने हत्या के प्रयास के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी गिरफ्तार आरोपी पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट व जानलेवा हमला करने के मामले में वांछित थे। तीनों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर दबोचा।

थानाध्यक्ष खजनी के नेतृत्व में महुआडाबर चौकी इंचार्ज अभिषेक सिंह व उनकी टीम ने हत्या का प्रयास करने के आरोप में इन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

थाना खजनी में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 408/2025 धारा 191(2), 115(2), 117(2), 109, 351(3), 352 बीएनएस के तहत दर्ज इस मामले में पुलिस ने जिन अभियुक्तों को पकड़ा है, उनके नाम हैं — सुजीत पुत्र जमुना प्रसाद, लालचन्द पुत्र गूल्लू और मनोज पुत्र भगेलू, तीनों निवासी तालनवर टोला मंगलपुर, थाना खजनी, जनपद गोरखपुर। पुलिस ने तीनों को गुरुवार सुबह मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।

घटना 22 अक्टूबर की है, जब पुरानी रंजिश के चलते अभियुक्तों ने एक राय होकर वादी और उसके परिवार पर हमला बोल दिया था। अभियुक्तों ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से पीड़ित पक्ष को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जान से मारने की नीयत से किए गए इस हमले की सूचना मिलते ही थाना खजनी पुलिस सक्रिय हुई और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्रवाई शुरू की।

थानाध्यक्ष खजनी अनूप सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह, उपनिरीक्षक वंशनारायण, कांस्टेबल मनोज और कांस्टेबल संजय शामिल रहे। टीम ने तकनीकी व मुखबिर सूचना के आधार पर कम समय में सभी अभियुक्तों को हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के बाद पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है। वहीं, खजनी क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। थाना खजनी की यह कार्रवाई इस बात का प्रमाण है कि जनपद गोरखपुर में कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 23 October 2025, 6:44 PM IST