गोरखपुर: भूमि हड़पने की साजिश नाकाम, विधवा महिला को मिला न्याय
गोरखपुर जनपद के खजनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा साहसी निवासी विधवा महिला विद्योत्मा देवी, पत्नी स्व. सुरेश कुमार, की जमीनी लड़ाई आखिरकार रंग लाई। नन्दानगर दरगहिया, कूड़ाघाट में निवास कर रही इस महिला की पुश्तैनी जमीन को कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से हड़पने की साजिश की गई थी।