हिंदी
खजनी क्षेत्र के उनवल नगर पंचायत में अवैध देसी शराब का कारोबार बेखौफ बढ़ता जा रहा है। इसी अवैध शराब के प्रभाव में तीन नशेड़ियों ने एक परिवार के घर में घुसकर हमला कर दिया, जिसमें दो लोग घायल हो गए। पुलिस पर कार्रवाई में लापरवाही के गंभीर आरोप लग रहे हैं।
नशेड़ियों ने की मारपीट
Gorakhpur: खजनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत उनवल इन दिनों अवैध देसी शराब के गढ़ के रूप में बदनाम होता जा रहा है। वर्षों से पुरानी बाजार स्थित एक प्रसिद्ध फॉर्च्यून दुकान पर खुलेआम देसी शराब की बिक्री की जा रही है। स्थानीय सभ्रांत लोग और व्यापारी कई बार शिकायतें कर चुके हैं, लेकिन पुलिस और आबकारी विभाग की कार्रवाई केवल ‘औपचारिकता’ तक सीमित है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यहां छापेमारी होती है, कुछ माल बरामद भी किया जाता है, लेकिन कुछ ही घंटों में मामला फिर ‘सामान्य’ कर दिया जाता है। सूत्र बताते हैं कि इस अवैध कारोबार को एक चर्चित बाहुबली नेता का संरक्षण प्राप्त है, जिसके चलते संबंधित अधिकारी ‘पैकेट’ लेकर आंखें मूंद लेते हैं। इसके कारण अवैध धंधा बेकाबू होता जा रहा है और क्षेत्र की शांति लगातार भंग हो रही है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, पुरानी बाजार में फॉर्च्यून कारोबारी कई वर्षों से रोजमर्रा के सामान की दुकान के साथ देसी शराब की ब्लैक मार्केटिंग कर रहा है। आरोप है कि प्रति बोतल 10-15 रुपये अतिरिक्त लेकर धंधा खुलेआम संचालित होता है। पुलिस और आबकारी के संरक्षण के कारण कारोबारी निडर होकर नेटवर्क फैला चुके हैं। क्षेत्रवासियों का कहना है कि कई अन्य दुकानदार भी इस गोरखधंधे में शामिल हैं और पूरी व्यवस्था एक संगठित गिरोह की तरह काम कर रही है।
वाराणसी कफ सिरप तस्करी मामला: आरोपी ने दुबई में ली शरण, अंडरवर्ल्ड नेटवर्क से जुड़े तार
इसी अवैध शराब के प्रभाव का खामियाजा रविवार देर रात सामने आया, जब वार्ड 13 पुरानी बाजार निवासी विष्णु कुमार निगम के परिवार पर नशे में धुत तीन युवकों ने हमला कर दिया। विष्णु ने बताया कि 7 दिसंबर को रात करीब 10:15 बजे वार्ड 4 निवासी मन्नू साहनी एक अज्ञात युवक के साथ उनके घर में घुस आया और दो बोतल देसी शराब की मांग करने लगा। विष्णु और उनकी मां ने साफ कहा कि उनके घर में शराब नहीं बेची जाती, जिस पर आरोपी गाली-गलौज करते हुए धमकी देकर चले गए।
कुछ ही देर बाद मन्नू दो अन्य साथियों के साथ लोहे की सरिया, डंडा और ईंट लेकर वापस लौटा। तीनों ने घर में घुसते ही विष्णु की मां और छोटे भाई नीरज को बाहर घसीट लिया और बेरहमी से मारपीट की। नीरज का गला दबाकर उसे जान से मारने की कोशिश की गई। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी जुटे, तब जाकर आरोपी मौके से भागे और हड़बड़ी में अपनी बाइक (UP53DZ1150) वहीं छोड़ गए।
UP Crime: बुलंदशहर पुलिस की गोली से गिरा 20 हज़ार का इनामी, जानें कैसे पकड़ा गया ATM ठगी का उस्ताद
सूचना पर उनवल चौकी पुलिस पहुंची और बाइक कब्जे में ले ली, लेकिन आरोपी फरार रहे। पीड़ित विष्णु कुमार निगम ने घुसपैठ, मारपीट, जान से मारने की धमकी और अभद्रता के खिलाफ FIR दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।फिलहाल पूरे क्षेत्र में खौफ और आक्रोश का माहौल है और लोग अवैध शराब कारोबार पर तत्काल अंकुश लगाने की मांग कर रहे हैं।