हिंदी
बुलंदशहर में पुलिस के ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ के दौरान 20 हजार रुपये का इनामी बदमाश पैर में गोली लगने से घायल होकर गिरफ्तार हुआ। ATM कार्ड बदलकर ठगी करने वाला यह आरोपी बुलंदशहर और गाजियाबाद में 8 मामलों में वांछित था। पुलिस ने उसके पास से स्कूटी, तमंचा और कारतूस बरामद किए।
पुलिस ने इनामी बदमाश का एनकाउंटर किया
Bulandshahr: यूपी पुलिस ने एक बार फिर अपराध के खिलाफ अपनी सख्त कार्यवाही का सबूत पेश किया है। जिले में चल रहे ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ के तहत पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 20 हजार रुपये का इनामी अपराधी अफरोज गोली लगने से घायल होकर धर दबोचा गया। पैर में गोली लगने के बाद जमीन पर गिरा यह बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आ गया, जिसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अफरोज, गाजियाबाद का रहने वाला एक शातिर अपराधी है, जो बुलंदशहर में पिछले कई दिनों से सक्रिय था। उसका तरीका बेहद चालाकी भरा था। वह ATM कक्षों में लोगों की मदद करने का बहाना बनाकर उनके ATM कार्ड बदल देता था और बाद में खाते से बड़ी रकम निकाल लेता था। पुलिस के अनुसार, यह आरोपी तकनीकी ठगी में माहिर था और कई बार पहचान बदलकर वारदात को अंजाम देता था।
सूत्रों के मुताबिक, अफरोज के नाम पर बुलंदशहर और गाजियाबाद के विभिन्न थानों में 8 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें ATM कार्ड स्वैपिंग, धोखाधड़ी, अवैध हथियार और चोरी जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। लंबे समय से वांछित चल रहे इस अपराधी पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित था, जिसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।
गोरखपुर की रात में क्या हुआ? पुलिस-फायर टीम की छापेमारी में खुली कई चौंकाने वाली खामियां
मुठभेड़ की जानकारी देते हुए एएसपी बुलंदशहर ऋजुल कुमार ने बताया कि टीम को अफरोज की गतिविधियों के बारे में सुराग मिला था। पुलिस ने घेराबंदी की तो उसने भागने की कोशिश की और फायरिंग भी की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिसके बाद वह घायल होकर नीचे गिर पड़ा। इसके बाद उसे तुरंत काबू में ले लिया गया।
बदमाश की तलाशी के दौरान उसके पास से स्कूटी, एक तमंचा, जिंदा कारतूस और ठगी में इस्तेमाल होने वाले ATM कार्ड बरामद किए गए। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या इस गिरोह में और लोग शामिल थे तथा ठगी की रकम किन खातों में भेजी जाती थी।
नशीले कफ सिरप तस्करी का बड़ा नेटवर्क उजागर: एसआईटी को मिला 425 करोड़ का संदिग्ध लेनदेन
एएसपी ऋजुल कुमार ने बताया कि “अपराध पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। ऑपरेशन लंगड़ा के तहत कई वांछित अपराधियों को पकड़ा जा चुका है। अफरोज जैसे शातिर बदमाश का गिरना पुलिस की बड़ी उपलब्धि है।”