गोरखपुर की रात में क्या हुआ? पुलिस-फायर टीम की छापेमारी में खुली कई चौंकाने वाली खामियां

शीतकाल में आग की बढ़ती घटनाओं के बीच गोरखपुर पुलिस और अग्निशमन विभाग ने देर रात शहरभर में अचानक फायर-सेफ्टी चेक अभियान चलाया। कई क्लब, होटल और हॉल में सुरक्षा खामियां उजागर हुईं। पढ़ें पूरी खबर

Gorakhpur: शीतकाल में आग लगने की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए गोरखपुर पुलिस और अग्निशमन विभाग ने रविवार को देर रात जिलेभर में विशेष अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया। अपर पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश अग्निशमन एवं आपात सेवा लखनऊ और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देश पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी गोरखपुर की टीम ने शहर के प्रमुख क्लबों, रेस्टोरेंट, बैंक्वेट हॉलों और होटलों में व्यापक फायर सेफ्टी चेकिंग अभियान संचालित किया।

बारीकी से किया निरीक्षण

अभियान के दौरान फायर सेफ्टी मानकों की बारीकी से जांच की गई। टीमों ने आपात-निकास मार्ग, फायर अलार्म सिस्टम, हाइड्रेंट, फायर एक्सटिंग्विशर, स्मोक डिटेक्टर और विद्युत पैनलों की स्थिति का निरीक्षण किया। कई स्थानों पर अग्निशमन यंत्रों की समयावधि पूरी पाई गई, जबकि कुछ प्रतिष्ठानों में आपात स्थिति से निपटने की तैयारी अपर्याप्त मिली। अधिकारियों ने ऐसे प्रतिष्ठानों को तत्काल सुधार के निर्देश दिए और निर्धारित समय सीमा में सुरक्षा मानकों को दुरुस्त करने की चेतावनी भी दी।

गोरखपुर: परिवार परामर्श केंद्र की पहल से टूटा हुआ रिश्ता जुड़ा, दंपत्ति फिर हुए एक

कर्मचारियों को दी ये जानकारी

अभियान का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा रहा फायर फाइटिंग प्रशिक्षण। अग्निशमन विभाग के विशेषज्ञों ने विभिन्न प्रतिष्ठानों के कर्मचारियों को आग लगने की स्थिति में शुरुआती प्रतिक्रिया, फायर एक्सटिंग्विशर्स का सही उपयोग, सुरक्षित निकासी और बचाव उपायों की प्रशिक्षित तरीके से जानकारी दी।

फायर सेफ्टी का खुलासा (Img- X/Gorakhpur Police)

कर्मचारियों ने स्वयं भी अग्निशमन उपकरणों को संचालित कर व्यावहारिक प्रशिक्षण हासिल किया। इस अवसर पर अधिकारियों ने कहा कि किसी भी आग की घटना में शुरुआती 3 से 5 मिनट बेहद महत्वपूर्ण होते हैं, इसलिए हर कर्मचारी को प्राथमिक स्तर की फायर फाइटिंग स्किल आनी चाहिए।

क्या बोले मुख्य अग्निशमन अधिकारी ?

मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि यह अभियान जनपद में अग्नि सुरक्षा को मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उनका कहना था कि ऐसे निरीक्षण न केवल सुरक्षा कमियों को उजागर करते हैं बल्कि लोगों में फायर सेफ्टी को लेकर जागरूकता भी बढ़ाते हैं। उन्होंने नागरिकों और प्रतिष्ठान संचालकों से अपील की कि वे अग्निशमन उपकरणों को समय-समय पर अपडेट करें, कर्मचारियों को नियमित प्रशिक्षण दें और परिसर में विद्युत भार तथा गैस कनेक्शन की समय-समय पर तकनीकी जांच कराते रहें।

गोरखपुर: पीपीगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई…वांछित गैंगस्टर हेमवन्ती पटेल गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज़ों से करोड़ों की ठगी का आरोप

अभियान चलाने का मुख्य उद्देश्य

गोरखपुर पुलिस और फायर विभाग का यह संयुक्त अभियान शहर में सुरक्षा तैयारियों को तेज करने के उद्देश्य से चलाया गया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह चेकिंग आगे भी जारी रहेगी और जो प्रतिष्ठान सुरक्षा मानकों की अवहेलना करेंगे उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। अभियान के चलते शहरवासियों को आश्वस्त संदेश गया है कि प्रशासन सार्वजनिक सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क और सक्रिय है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 8 December 2025, 8:27 AM IST