Gorakhpur News: माफिया सुधीर सिंह की तलाश में खजनी पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी, रिश्तेदारों के घरों पर भी दबिश

खजनी क्षेत्र में एक निजी पार्टी के दौरान हुए विवाद ने जिले में हड़कंप मचा दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 3 June 2025, 9:34 AM IST
google-preferred

गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर के खजनी क्षेत्र में 27 मई की रात एक निजी पार्टी के दौरान हुए विवाद ने जिले में हड़कंप मचा दिया है। इस घटना में उत्तर प्रदेश के 68 माफियाओं की सूची में शामिल और गोरखपुर के टॉप-10 माफियाओं में शुमार सुधीर सिंह ने अपने साथियों के साथ बेलीपार के कुसमौल निवासी अंकुर शाही पर जानलेवा हमला किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, हमले के बाद से फरार माफिया सुधीर सिंह की तलाश में खजनी पुलिस, क्राइम ब्रांच और एसटीएफ की टीमें दिन-रात जुटी हुई हैं। सोमवार और मंगलवार की मध्यरात्रि में सीओ उदय प्रताप सिंह के नेतृत्व में एसएसओ अर्चना सिंह के साथ भारी पुलिस बल ने सुधीर के ठिकानों और रिश्तेदारों के घरों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की।

अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 28 मई को खजनी थाने में अंकुर शाही की तहरीर पर सुधीर सिंह, हिमाचल सिंह और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या की कोशिश, मारपीट और धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

चुनावी रंजिश से जुड़ा मामला

यह हमला कथित तौर पर चुनावी रंजिश का नतीजा बताया जा रहा है। सुधीर सिंह के करीबियों ने क्रास एफआईआर दर्ज कराने की कोशिश की, ताकि मामले में समझौते का दबाव बनाया जा सके। पुलिस ने सुधीर के तीन करीबियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है, जबकि माफिया अब तक फरार है।

वहीं खजनी पुलिस के साथ-साथ एसओजी की आठ टीमें गोरखपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर और लखनऊ तक संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। पुलिस ने इंटरनेट मीडिया पर भी नजर रखी है, क्योंकि सुधीर के कोर्ट में सरेंडर करने की अटकलें तेज हैं।

क्या बोले एसएसपी राज करन नय्यर

एसएसपी राज करन नय्यर ने कहा कि माफिया की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। सुधीर सिंह पर पहले से हत्या, लूट, रंगदारी और आर्म्स एक्ट जैसे 40 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। जून 2024 में उसे अवैध असलहा मामले में दो साल की सजा भी हो चुकी है। उसकी अरबों की संपत्ति जब्त की जा चुकी है और वह जिला बदर भी हो चुका है। पुलिस का दावा है कि माफिया के खिलाफ कार्रवाई और तेज होगी।

Location : 

Published :