Gorakhpur News: खजनी के उनवल में अवैध देसी शराब का भंडाफोड़, रंगेहाथ एक आरोपी गिरफ्तार

गोरखपुर के खजनी क्षेत्र स्थित नगर पंचायत उनवल में लंबे समय से चल रही अवैध शराब बिक्री पर मंगलवार को आबकारी विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की। मौके से एक युवक को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया और 7.6 लीटर देसी शराब जब्त की गई।

Gorakhpur: गोरखुपर जिले के खजनी क्षेत्र के नगर पंचायत उनवल में लंबे समय से गुपचुप तरीके से बिक रही अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई हुई। जानकारी के अनुसार, अवैध शराब की शिकायत पर मंगलवार की सुबह आबकारी विभाग और खजनी पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को मौके से गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान आरोपी के पास से 38 पौवा (प्रत्येक 200 एमएल) बन्टी-बबली ब्रांड की देसी शराब, कुल 7.6 लीटर बरामद की गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,  स्थानीय लोगों की शिकायत थी कि उनवल कस्बे में सड़क किनारे गुमटी के भीतर खुलेआम देसी शराब की बिक्री हो रही है, जिससे क्षेत्र में युवा पीढ़ी पर नकारात्मक असर पड़ रहा है। शिकायत की पुष्टि होते ही मंगलवार को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-7 खजनी सुधीर कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम में सिपाही मधुसूदन सिंह, शरद कुमार वर्मा और चंद्र भूषण पटेल भी शामिल रहे। वहीं, खजनी थाने की पुलिस टीम में उ0नि0 जितेन्द्र यादव के साथ सिपाही वरुण पाण्डेय और सचिन कुमार भूपेन्द्र ने मोर्चा संभाला।

गुमटी पर हुई छापेमारी

संयुक्त अभियान के दौरान गुमटी पर छापा मारा गया, जहां सदारसी पुत्र घमंडू, निवासी उनवल कस्बा, शराब की बिक्री करते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया। तलाशी में कुल 7.6 लीटर देसी शराब बरामद हुई, जिसे जब्त कर लिया गया है। मौके पर ही अभियुक्त को हिरासत में लेकर थाने लाया गया और उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा में मामला पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

इलाके में मचा हड़कंप

इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है और अवैध शराब के धंधे से जुड़े लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने आबकारी व पुलिस टीम की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि इस तरह की मुहिम आगे भी जारी रहेगी ताकि क्षेत्र को नशामुक्त और सुरक्षित बनाया जा सके। पुलिस व आबकारी विभाग का कहना है कि अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी और किसी भी कीमत पर अवैध कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

गौरतलब है कि इस कार्रवाई के दौरान, पुलिस ने आरोपी के पास से 38 पौवा (प्रत्येक 200 एमएल) यानी कुल 7.6 लीटर ‘बंटी-बबली’ ब्रांड की देसी शराब बरामद किया, जिसे मौके पर ही जब्त कर लिया गया।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 5 August 2025, 3:05 PM IST