हिंदी
जनपद के खजनी थाना क्षेत्र में पुलिस पर जानलेवा हमला करने के मामले में वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के सख्त निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत खजनी पुलिस ने यह कार्रवाई की।
पुलिस पर जानलेवा हमला का आरोपी गिरफ्तार
Gorakhpur: जनपद के खजनी थाना क्षेत्र में पुलिस पर जानलेवा हमला करने के मामले में वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के सख्त निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत खजनी पुलिस ने यह कार्रवाई की।
गिरफ्तार अभियुक्त मूल रूप से खैरटिया वार्ड संख्या-07, बउलीपर थाना मीरगंज, जिला गोपालगंज (बिहार) का निवासी है। वांछित अभियुक्त अफरुद्दीन पुत्र हसीब अन्सारी (उम्र लगभग 19 वर्ष) पर थाना खजनी में पंजीकृत मु0अ0सं0 490/2025 धारा 109 (1), 111 (4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज है।
पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एवं क्षेत्राधिकारी खजनी शिल्पा कुमारी के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक खजनी जयंत सिंह के नेतृत्व में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक आदित्य उपाध्याय मय टीम ने यह कार्रवाई की। अभियुक्त की गिरफ्तारी छताई पुल के पास दिनांक 25 दिसंबर 2025 को समय 02:35 बजे की गई।
पुलिस के अनुसार अभियोग में उल्लेख है कि पिकअप चालक सनीर अली तथा उसके साथ मौजूद 4-5 अज्ञात व्यक्तियों ने जान से मारने की नीयत से पुलिसकर्मियों पर वाहन चढ़ाने का प्रयास किया। इतना ही नहीं, पुलिस टीम पर असलहे से फायरिंग भी की गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस दुस्साहसिक घटना के बाद पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। विवेचना के दौरान उप निरीक्षक आदित्य उपाध्याय द्वारा अभियुक्त अफरुद्दीन का नाम प्रकाश में लाया गया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक महिन्द्रा मैक्स पिकअप वाहन (संख्या- यूपी 19 एटी 4579) भी बरामद किया है, जिसका उपयोग वारदात में किया गया था।
इस पूरी कार्रवाई में उप निरीक्षक आदित्य उपाध्याय, उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, कांस्टेबल बरुण पाण्डेय, पियूष पटेल और विकास मौर्या शामिल रहे। पुलिस की तत्परता और सूझबूझ से एक बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है।
गिरफ्तार अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है। पुलिस का कहना है कि अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है और जल्द ही पूरे गिरोह को कानून के शिकंजे में लिया जाएगा। खजनी क्षेत्र में इस गिरफ्तारी के बाद अपराधियों में खौफ और आमजन में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है।