Anupama Serial: वनराज ने क्यों छोड़ा अनुपमा शो, सुधांशु पांडे ने खुद बताई वजह

टीवी अभिनेता सुधांशु पांडे ने शो अनुपमा छोड़ने का असली कारण साझा किया। वनराज के किरदार के लिए उन्हें फैंस आज भी याद करते हैं। पढ़ें उनके फैंस के प्यार, शो छोड़ने की वजह और अफवाहों पर उनकी प्रतिक्रिया।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 9 November 2025, 2:47 PM IST
google-preferred

Mumbai: टीवी इंडस्ट्री के चर्चित अभिनेता सुधांशु पांडे ने अपने करियर की एक बड़ी पहचान शो अनुपमा के जरिए बनाई। उन्होंने शो में वनराज शाह का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया। कम समय में ही उनका यह किरदार इतना लोकप्रिय हुआ कि जब अगस्त 2024 में उन्होंने शो छोड़ने का ऐलान किया, तो फैंस काफी मायूस हुए थे।

हाल ही में सुधांशु पांडे ने द फ्री प्रेस जर्नल को दिए इंटरव्यू में अपनी अनुपमा छोड़ने की वजहों पर खुलकर बात की। अफवाहों पर बात किए जाने पर उन्होंने साफ शब्दों में कहा, “मैं अफवाहों के बारे में कभी बात नहीं करूंगा। एक कहानी सिर्फ एक फेज के लिए आती है और हम समय आने पर उससे बाहर निकल जाते हैं। इसके बाद लोगों के पास बातचीत के लिए कुछ और मुद्दे होते हैं, जैसा कि हमेशा होता रहा है।”

अनुपमा क्यों छोड़ा सुधांशु पांडे ने?

पिछले साल जब सुधांशु ने शो छोड़ने की घोषणा की थी, तब यह खबरें आई थीं कि उनके और को-स्टार रुपाली गांगुली के बीच कथित मतभेद हैं। इस पर उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने शो छोड़ने की जानकारी साझा करते हुए लिखा, “मैं अब अनुपमा शो का हिस्सा नहीं हूं।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Global India Couture Week™ (@gicwind) 

इंटरव्यू में सुधांशु ने कहा, “मैं हमेशा कहता हूं कि जब समय आ जाता है तो समय आ जाता है। जो भी जरिया बना हो, चाहे वह किसी से लड़ाई, मारपीट, या कोई व्यक्तिगत निर्णय हो… मेरा समय शो छोड़ने का आ गया था। इसलिए मैंने शो छोड़ दिया।”

Anupama Serial: टीवी स्टार अनुपमा ने पूजा के मौके पर शेयर की तस्वीरें, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

फैंस का प्यार अब भी बरकरार

वनराज के रोल में सुधांशु पांडे की लोकप्रियता अभी भी फैंस के दिलों में जमी हुई है। उन्होंने कहा, “मैं इसे लेकर थोड़ा डरा हुआ रहता हूं कि अब मैं ऐसा क्या करूंगा जिससे मुझे इतना प्यार मिलेगा।”

सुधांशु पांडे के किरदार वनराज की सबसे खास बात यह थी कि यह किरदार थोड़ा निगेटिव, थोड़ा सख्त था, जो दर्शकों को काफी पसंद आया। उनकी एक्टिंग ने वनराज को शो में एक अलग ही पहचान दिलाई।

अनुपमा में योगदान और भविष्य

सुधांशु पांडे ने अनुपमा में अपने किरदार से दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी। उनके जाने के बाद भी फैंस लगातार उनकी याद कर रहे हैं। टीवी इंडस्ट्री में उनकी लोकप्रियता और मेहनत ने उन्हें लंबे समय तक यादगार बनाया।

Anupama के घर में फिर शुरू होगी जंग, ईशानी की गलती से उठेगा तूफान, क्या वरुण के खिलाफ एक्शन लेगी अनुपमा

उनका कहना है कि वह नए प्रोजेक्ट्स और किरदारों के जरिए दर्शकों के सामने आएंगे और उम्मीद है कि उनका अभिनय फैंस के प्यार के हकदार बनेगा।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 9 November 2025, 2:47 PM IST