TRP Race: टीवी की रानी बनी ‘अनुपमा’, फैंस के प्यार से फिर पहुंची शिखर पर, जानें किन्हें पछाड़ा
हर हफ्ते दर्शकों को बेसब्री से इंतजार होता है टीआरपी लिस्ट का, जिससे उन्हें अपने पसंदीदा शोज की लोकप्रियता का पता चलता है। 29वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग में काफी उलटफेर देखने को मिला है, जहां कुछ शोज ने वापसी की है तो कुछ नीचे फिसल गए हैं। इस हफ्ते अनुपमा ने धमाकेदार वापसी करते हुए नंबर वन की कुर्सी दोबारा हासिल कर ली है।