

रुपाली गांगुली के शो अनुपमा में डांस प्रतियोगिता का फिनाले अब और रोमांचक होने वाला है। अनुपमा की नजर धुंधली होने के बावजूद वह हिम्मत नहीं हारती। वहीं राही और ख्याति की चालें बढ़ेंगी। अंत में अनुपमा विनर बनेगी, लेकिन परिवार में एक और बड़ा संकट सामने आएगा।
अनुपमा में आने वाला है बड़ा ट्विस्ट
Mumbai: टीवी शो अनुपमा की कहानी इन दिनों दर्शकों को थोड़ी धीमी लग रही है। वजह है डांस प्रतियोगिता का खिंचता फिनाले, जो कई हफ्तों से चल रहा है। अनुपमा और राही के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। पिछले एपिसोड में दर्शकों ने देखा कि अनुपमा अंधेरे कमरे में फंस जाती है, लेकिन समय रहते पराग उसे मदद कर बाहर निकाल लेता है। इसके बाद वह डांस की तैयारी करती है, लेकिन तभी बड़ा ट्विस्ट आता है।
डांस की तैयारी के दौरान अनुपमा की आई ड्रॉप में ख्याति छेड़छाड़ कर देती है। जैसे ही अनुपमा इसे आंखों में डालती है, उसकी नजर धुंधली पड़ने लगती है। इसके बावजूद अनुपमा हार मानने को तैयार नहीं होती और भगवान कृष्ण का नाम लेकर स्टेज पर उतर जाती है। वहीं राही खुद को मोटीवेट करते हुए अनुपमा को जलील करने से पीछे नहीं हटती। वह कहती है कि विनर वही बनेगी।
अनुपमा सीरियल
इसी बीच ख्याति अपने बैग में गिर गई आई ड्रॉप को छुपाने की कोशिश करती है। पराग को उस पर शक होता है, लेकिन ख्याति उसे बेवकूफ बनाने की हर कोशिश करती है। डांस खत्म होने के बाद अनुपमा की आंखों की समस्या सामने आती है और परिवार वाले हैरान रह जाते हैं।
इसके बावजूद अनुपमा शानदार परफॉर्म करती है और दर्शकों का दिल जीत लेती है। राही उसे कड़ी टक्कर देती है, पर अंत में अनुपमा प्रतियोगिता जीत जाती है। अनुपमा की जीत से तोषू घबरा जाता है, जबकि ख्याति और वसुंधरा का गुस्सा चरम पर पहुंच जाता है।
कहानी यहीं खत्म नहीं होती। अनुपमा को जीतते देखकर परिवार खुश है, लेकिन तभी एक और बड़ा संकट सामने आता है। देविका की तबियत अचानक बिगड़ जाती है और डॉक्टर जांच में बताते हैं कि उसे कैंसर है। यह सुनकर अनुपमा सन्न रह जाती है। अब देखना होगा कि वह परिवार की इस बड़ी मुसीबत का सामना कैसे करती है।
Anupama Serial: अनुपमा होगी सबसे बड़ी साजिश का शिकार, आखों की रोशनी पर मंडराया संकट
इस रोमांचक मोड़ ने शो में नई ऊर्जा भर दी है। दर्शक अब अगले एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अनुपमा की जिजीविषा, राही की प्रतियोगिता की भावना, ख्याति की चालें और देविका की बीमारी ये सब मिलकर शो को और भी दिलचस्प बना रहे हैं। आने वाले दिनों में परिवार में और भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं।