TV Serial: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में आया बड़ा ट्विस्ट, अंगद आया जेल से बाहर तो दूसरी ओर परी के रिश्ते में आई नई चुनौती
स्टार प्लस के पॉपुलर टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के रिबूट वर्जन में इस हफ्ते भावनाओं और ड्रामे से भरपूर एपिसोड देखने को मिला। अंगद जेल से रिहा हो गया, तुलसी से हुई उसकी भावुक मुलाकात, वहीं पारी की शादी के लिए नया रिश्ता जुड़ता है, लेकिन कुछ पुराने ज़ख्म फिर से उभरते हैं।