TV Serial: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में बड़ा ट्विस्ट, 6 साल का लीप बदलेगा पूरी कहानी

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। मिहिर-नॉयना की शादी, तुलसी का शांति निकेतन छोड़ना और 6 साल का लीप शो की कहानी को नया मोड़ देगा। जानिए अपकमिंग एपिसोड्स में क्या होगा खास।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 19 December 2025, 10:16 AM IST
google-preferred

Mumbai: टीवी के सबसे आइकॉनिक शोज़ में से एक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ इन दिनों जबरदस्त ड्रामे और इमोशनल ट्विस्ट से भरा हुआ है। स्मृति ईरानी के इस चर्चित शो में कहानी ऐसे मोड़ पर पहुंच गई है, जहां तुलसी के हिस्से सिर्फ आंसू और दर्द ही रह गया है। मिहिर द्वारा धोखा दिए जाने का सच तुलसी के लिए स्वीकार करना बेहद मुश्किल हो गया है।

तुलसी के जाने के बाद नॉयना की एंट्री

शांति निकेतन से तुलसी के जाते ही गायत्री एक बड़ा कदम उठाती है और नॉयना की एंट्री गायत्री घर में करवा देती है। गायत्री मिहिर पर दबाव बनाती है कि वह नॉयना से शादी करे, वरना वह अपनी जान दे देगी। मिहिर साफ कहता है कि उसे नॉयना से प्यार नहीं है, लेकिन हालात ऐसे बनते हैं कि वह शादी के लिए मजबूर हो जाता है।

शादी की बात से भड़का ऋतिक

मिहिर और नॉयना की शादी की खबर सुनते ही ऋतिक का गुस्सा फूट पड़ता है। वहीं मिहिर के भाई भी आपस में लड़ने लगते हैं। पूरे घर में तनाव का माहौल बन जाता है और कहानी एक बड़े धमाके की ओर बढ़ती है।

शांति निकेतन में डेरा डालेगी नॉयना

अपकमिंग एपिसोड्स में दिखाया जाएगा कि गायत्री के दबाव में आकर मिहिर नॉयना से शादी के लिए हां तो कर देता है, लेकिन वह उससे दूरी बनाए रखने की कोशिश करता है। इसी बीच नॉयना शांति निकेतन में ही रहने का फैसला करती है। वह तुलसी के बच्चों के दिल में अपनी जगह बनाने की कोशिश करेगी, लेकिन यह दांव उस पर ही भारी पड़ने वाला है।

तुलसी के बच्चों का कड़ा विरोध

नॉयना को सबसे बड़ा झटका तब लगेगा, जब तुलसी के बच्चे उसे अपनी मां के रूप में स्वीकार करने से साफ इनकार कर देंगे। ऋतिक नॉयना को जमकर खरी-खोटी सुनाएगा और उसका विरोध करेगा। हालात ऐसे बनेंगे कि नॉयना की वजह से मिहिर अपने ही घर में अकेला पड़ जाएगा।

TRP List Week 42: ‘अनुपमा’ ने फिर मारी बाजी, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ को मिली टक्कर, जानें टॉप 10 शोज की लिस्ट

मिहिर को होगी तुलसी की याद

नॉयना के साथ रहने के बावजूद मिहिर तुलसी को बुरी तरह मिस करने लगेगा। उसे एहसास होगा कि उसने क्या खो दिया है। दूसरी तरफ तुलसी अंगद के साथ चॉल में रहने लगेगी और अपने गम को छिपाने की कोशिश करेगी। वह बार-बार यही सोचेगी कि मिहिर आखिर उसे धोखा कैसे दे सकता है।

तुलसी की नई शुरुआत

दिल को मजबूत कर तुलसी अब खुद का बिजनेस शुरू करेगी। बिजनेस में सफलता मिलने के साथ ही उसके अच्छे दिन लौटने लगेंगे। इसी के साथ शो में जल्द ही 6 साल का लीप दिखाया जाएगा, जो पूरी कहानी को नया रूप देगा।

TV Serial: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीरियल में बड़ा ट्विस्ट, अंगद ने चुनी वृंदा से शादी की राह; जानें अब क्या होगा आगे?

लीप के बाद बदलेगा सब कुछ

लीप के बाद तुलसी, अंगद और वृंदा की अपनी एक छोटी-सी दुनिया होगी। जल्द ही वृंदा जुड़वां बच्चों को जन्म देगी। वहीं शांति निकेतन में नॉयना का टिकना मुश्किल हो जाएगा। तुलसी के बच्चे उसे घर से बाहर का रास्ता दिखा देंगे और नॉयना को शांति निकेतन छोड़ना पड़ेगा। आने वाले एपिसोड्स में इमोशन, ड्रामा और बड़े फैसलों की भरमार देखने को मिलेगी, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 19 December 2025, 10:16 AM IST