TV Serial: क्योंकि सास भी कभी बहू थी में 6 साल बाद लौटी तुलसी, क्या एपिसोड में होगा बड़ा बवाल

क्योंकि सास भी कभी बहू थी में 6 साल बाद तुलसी की वापसी से मिहिर-नॉयना के रिश्ते में उथल-पुथल मच गई है। जानिए अपकमिंग एपिसोड में कौन लेगा बड़ा फैसला और कैसे बदलेगी कहानी की दिशा।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 1 January 2026, 1:30 PM IST
google-preferred

Mumbai: टीवी के सबसे आइकॉनिक शोज़ में गिने जाने वाले क्योंकि सास भी कभी बहू थी में एक बार फिर कहानी ने बड़ा मोड़ ले लिया है। छह साल के लीप के बाद अब दर्शकों को इमोशन, टकराव और पुराने रिश्तों की कसक एक साथ देखने को मिल रही है। जहां एक तरफ तुलसी अपनी जिंदगी को नए सिरे से संभालने की कोशिश कर रही है, वहीं मिहिर पूरी तरह टूट चुका है। मिहिर को अब यह एहसास होने लगा है कि तुलसी के बिना उसकी जिंदगी अधूरी है।

हालिया एपिसोड में दिखाया गया कि तुलसी अचानक मुन्नी के ऑफिस पहुंच जाती है। तुलसी को देखते ही मुन्नी भावुक हो जाती है और उनसे लिपटकर रो पड़ती है। यह सीन दर्शकों को पुराने दिनों की याद दिला देता है। वहीं मुन्नी से मिलने के लिए ऋतिक को भी काफी संघर्ष करना पड़ता है, जिससे साफ है कि आगे चलकर इन किरदारों के बीच टकराव बढ़ने वाला है।

नॉयना फिर कसेगी मिहिर पर शिकंजा

अपकमिंग एपिसोड में कहानी और ज्यादा दिलचस्प होने वाली है। जैसे ही नॉयना को तुलसी की वापसी की भनक लगती है, वह मिहिर पर दोबारा दबाव बनाना शुरू कर देती है। नॉयना मिहिर से शादी की बात छेड़ती है और साफ संकेत देती है कि वह अब किसी भी हाल में तुलसी को मिहिर की जिंदगी में वापस नहीं आने देना चाहती। इससे मिहिर की उलझन और बढ़ जाती है, क्योंकि उसका दिल अब भी तुलसी के लिए धड़कता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @kyunkisaasbhikabhibahuthi6 

मुन्नी बनेगी तुलसी का सहारा

दूसरी ओर, मुन्नी तुलसी से वादा करती है कि वह हर हाल में उसकी मदद करेगी। आने वाले एपिसोड्स में मुन्नी और ऋतिक के रास्ते टकराते नजर आएंगे, जिससे कहानी में नया ड्रामा जुड़ने वाला है। इसी बीच एक सीन में तुलसी को रास्ते में खुले पैसे की जरूरत पड़ती है और वह एक अनजान औरत से मदद मांगती है। लेकिन ट्विस्ट तब आता है जब वह औरत वृंदा निकलती है।

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: क्योंकि सास भी कभी बहू थी ने मचाया धमाल, तुलसी वीरानी की होगी वापसी

तुलसी को देखकर वृंदा बेहद खुश होती है, लेकिन साथ ही उसे घर छोड़कर चले जाने के लिए खरी-खोटी भी सुनाती है। वृंदा तुलसी को याद दिलाती है कि उसका भी एक घर है और वह अपनी सास से वापस लौटने की बात करेगी।

मिहिर-तुलसी की आमने-सामने मुलाकात

सबसे इमोशनल सीन तब आता है जब तुलसी और मिहिर आमने-सामने होते हैं। छह साल बाद तुलसी को देखकर मिहिर के होश उड़ जाते हैं। उसे यकीन ही नहीं होता कि वह दोबारा तुलसी को देख रहा है। मिहिर हालचाल पूछते हुए तुलसी से घर चलने की बात करता है, लेकिन तुलसी का गुस्सा अब भी शांत नहीं हुआ है।

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: मिहिर और तुलसी के रिश्ते में आया बड़ा मोड़! क्या टूटेगा दोनों का रिश्ता

तुलसी मिहिर को उसके धोखे की याद दिलाती है और साफ शब्दों में कहती है कि वह नॉयना के साथ आगे बढ़ जाए। तुलसी मिहिर के साथ घर जाने से इनकार कर देती है, जिससे साफ है कि कहानी अब एक नए और ज्यादा भावनात्मक मोड़ पर पहुंच चुकी है।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 1 January 2026, 1:30 PM IST

Advertisement
Advertisement