‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में लौट आया मिहिर, तुलसी संग रिश्ते में दिखी नई शुरुआत, क्या परी रचेगी फिर कोई साजिश
स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में मिहिर की वापसी से जहां तुलसी की जिंदगी में उम्मीद की किरण जगी है, वहीं परी लगातार उनके बीच दरार बढ़ाने की कोशिश कर रही है। क्या फिर एक हो पाएंगे मिहिर और तुलसी?