‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में नया धमाका: परिधि की करतूत से बिखर रहा परिवार, तुलसी के सामने खुलेंगे राज
स्टार प्लस के पॉपुलर शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी में अब परिधि और नॉयना की वजह से तुलसी और मिहिर के रिश्ते में दरार। रणविजय की एंट्री से बढ़ा ड्रामा। इस बार कहानी तुलसी, मिहिर, परिधि और नॉयना के इर्द-गिर्द घूम रही है, जहां परिवार टूटने की कगार पर है।