Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ ने मचाया धमाल, तुलसी वीरानी की होगी वापसी

टेलीविजन की सबसे चर्चित और प्यार की पात्र बनी बहू तुलसी वीरानी एक बार फिर पर्दे पर लौट आई हैं। 25 साल बाद स्मृति ईरानी अपने सबसे आइकॉनिक किरदार में वापसी कर रही हैं, और इसका नया प्रोमो सोशल मीडिया पर तहलका मचा चुका है। दर्शकों का बेसब्री से इंतजार अब खत्म हुआ, क्योंकि अब इस शो को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकेगा।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 8 July 2025, 12:37 PM IST
google-preferred

New Delhi: टेलीविजन इंडस्ट्री की सबसे प्रसिद्ध बहू तुलसी वीरानी, जो दर्शकों के दिलों में आज भी जीवित हैं, एक बार फिर लौट आई हैं। स्मृति ईरानी द्वारा निभाया गया यह किरदार 25 साल पहले शो "क्योंकि सास भी कभी बहू थी" में काफी पॉपुलर हुआ था। अब इस शो का नया सीजन "क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2" दर्शकों के सामने आ गया है।

हाल ही में शो का प्रोमो और फर्स्ट लुक रिलीज हुआ, जिसने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया। प्रोमो में जब स्मृति ईरानी एक बार फिर तुलसी वीरानी के अवतार में जल चढ़ाते हुए दिखाई देती हैं, तो उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, "बचपन वापस आ गया," जबकि दूसरे ने कमेंट किया, "ओजी लौट आए हैं," यानी मूल बहू लौट आई हैं।

OTT पर स्ट्रीम होगा शो

इस बार "क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2" टीवी पर नहीं, बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा। 29 जुलाई से यह शो लाइव होगा और दर्शकों को अब हर हफ्ते इसे देखने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यह शो दर्शकों को अपनी पसंद के समय पर देखने का अवसर देगा, जो मेकर्स की नई रणनीति के तहत किया गया है। यह निर्णय इस समय में डिजिटल कंटेंट के बढ़ते महत्व को देखते हुए लिया गया है और इसे काफी सराहा जा रहा है।

कुछ पुराने चेहरे नहीं होंगे वापसी में

जहां एक ओर इस शो में स्मृति ईरानी, अमर उपाध्याय और अपरा मेहता जैसे पुराने सितारे वापसी कर रहे हैं, वहीं कुछ चेहरे अब हमारे बीच नहीं हैं। सुधा शिवपुरी (बा), समीर शर्मा, नरेंद्र झा और इंदर कुमार जैसे कलाकारों की कमी दर्शकों को महसूस होगी। हालांकि, शो की स्क्रिप्ट को इस तरह से तैयार किया गया है कि पुराने और नए कलाकारों का संतुलन बना रहे, और दर्शकों को वही पुराना अनुभव मिल सके, जो उन्होंने पहले सीजन में महसूस किया था।

'अनुपमा' से तुलना: तुलसी की वापसी पर बढ़ी बहस

तुलसी की वापसी के साथ ही एक नई बहस भी शुरू हो गई है - "अनुपमा बनाम तुलसी"। कई फैंस का मानना है कि तुलसी के लौटने के बाद अब अनुपमा शो को बंद कर देना चाहिए। एक यूजर ने लिखा, "अब अनुपमा को रिप्लेस कर दो, इस शो को प्राइम टाइम पर लाओ," तो वहीं दूसरे यूजर ने यह भी कहा, "अनुपमा का बुरा दौर शुरू हो गया है।"

इस बहस ने एक बार फिर दर्शकों को पुराने दिनों की याद दिलाई जब तुलसी वीरानी का हर घर में नाम लिया जाता था। उनकी पूरी जिंदगी और परिवार के संघर्षों पर आधारित शो ने टेलीविजन पर एक अलग ही पहचान बनाई थी। अब, जब तुलसी वापस आ रही हैं, तो फैंस ने पुराने शो और नए शो के बीच तुलना करना शुरू कर दिया है।

Location : 

Published :