TV TRP में बड़ा ट्विस्ट, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ ने छीना ‘अनुपमा’ का ताज; देखें टॉप 10 का बड़ा उलटफेर

51वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी हो गई है। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ ने 2.2 रेटिंग के साथ नंबर वन पोजिशन बरकरार रखी है, जबकि ‘अनुपमा’ दूसरे नंबर पर फिसल गया। जानें टॉप 10 हिंदी टीवी शोज की पूरी लिस्ट और रेटिंग।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 3 January 2026, 1:50 PM IST
google-preferred

Mumbai: TV दर्शकों को हर हफ्ते जिस रिपोर्ट का सबसे ज्यादा इंतजार रहता है, वह है TRP लिस्ट। नए साल की शुरुआत पर शुक्रवार को 51वें हफ्ते की TRP रिपोर्ट जारी कर दी गई है। इस बार छोटे पर्दे की रेस में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। लंबे समय तक नंबर वन रहने वाला शो अनुपमा इस बार टॉप पोजिशन से फिसल गया है, जबकि स्मृति ईरानी का शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 लगातार अपनी पकड़ मजबूत करते हुए फिर से पहले नंबर पर बना हुआ है।

नंबर वन पर बरकरार ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’

51वें हफ्ते की TRP लिस्ट में ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ ने 2.2 रेटिंग के साथ पहला स्थान हासिल किया है। शो में आए 6 साल के लीप और लगातार दिखाए जा रहे हाई-वोल्टेज ड्रामे दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं। तुलसी और मिहिर की कहानी में नए ट्विस्ट ने दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है, जिसका सीधा फायदा TRP को मिल रहा है।

TRP List

हिंदी टीवी टीआरपी (Insta/ telly.creation)

दूसरे नंबर पर फिसला ‘अनुपमा’

रुपाली गांगुली का सुपरहिट शो ‘अनुपमा’ इस हफ्ते दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। शो को 2.1 रेटिंग मिली है। भले ही अनुपमा नंबर वन की कुर्सी गंवा चुकी हो, लेकिन इसकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है। पारिवारिक ड्रामा और भावनात्मक कहानी अब भी दर्शकों को बांधे हुए है।

TRP List Week 42: ‘अनुपमा’ ने फिर मारी बाजी, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ को मिली टक्कर, जानें टॉप 10 शोज की लिस्ट

तीसरे स्थान पर ‘उड़ने की आशा’

‘उड़ने की आशा: सपनों का सफर’ ने इस हफ्ते शानदार प्रदर्शन किया है। 1.9 रेटिंग के साथ यह शो तीसरे नंबर पर रहा। स्यालसी की संघर्ष भरी कहानी और सकारात्मक संदेश दर्शकों को लगातार पसंद आ रहा है।

चौथे नंबर पर ‘तुम से तुम तक’

टीवी का नया शो तुम से तुम तक कम समय में ही टॉप 5 में जगह बनाने में सफल रहा है। 1.9 रेटिंग के साथ शरद केलकर का यह शो चौथे स्थान पर रहा। नई कहानी और दमदार किरदार इसकी सबसे बड़ी ताकत बन रहे हैं।

टॉप 5 में लौटा ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’

करीब 5000 एपिसोड पूरे कर चुका ये रिश्ता क्या कहलाता है एक बार फिर TRP की टॉप 5 लिस्ट में लौट आया है। 1.8 रेटिंग के साथ यह शो पांचवें नंबर पर रहा। हाल के एपिसोड्स में आए बदलावों का असर साफ नजर आ रहा है।

‘अनुपमा’ में आएगा महाट्विस्ट: रजनी का सच, शादी पर संकट और ईशानी का बदलेगा खेल

टॉप 10 शोज की पूरी स्थिति

छठे नंबर पर 1.8 रेटिंग के साथ ‘उड़ने की आशा’ रहा, जिसने पिछले हफ्ते की तुलना में जबरदस्त छलांग लगाई है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा 1.8 रेटिंग के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गया है। ‘गंगा माई की बेटियां’ 1.7 रेटिंग के साथ आठवें नंबर पर रही, जबकि ‘वसुधा’ को इस बार झटका लगा और यह नौवें स्थान पर फिसल गई। टॉप 10 की लिस्ट में दसवें नंबर पर 1.6 रेटिंग के साथ ‘लाफ्टर शेफ्स’ बना हुआ है। कुल मिलाकर, 51वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट ने साफ कर दिया है कि नए साल में टीवी की रेस और भी दिलचस्प होने वाली है। आने वाले हफ्तों में कौन नंबर वन बनेगा, इस पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 3 January 2026, 1:50 PM IST

Advertisement
Advertisement