Anupama Serial: अनुपमा में आने वाला है बड़ा ट्विस्ट, डांस कॉम्पिटिशन में बनेगी विनर, लेकिन परिवार में मचेगा हड़कंप
रुपाली गांगुली के शो अनुपमा में डांस प्रतियोगिता का फिनाले अब और रोमांचक होने वाला है। अनुपमा की नजर धुंधली होने के बावजूद वह हिम्मत नहीं हारती। वहीं राही और ख्याति की चालें बढ़ेंगी। अंत में अनुपमा विनर बनेगी, लेकिन परिवार में एक और बड़ा संकट सामने आएगा।