TV Serial Update: ‘अनुपमा को मिटा दूंगी…’ पाखी की कसमें और माही की साजिश, जानें आगे क्या होगा
स्टार प्लस का लोकप्रिय शो अनुपमा जल्द ही दर्शकों के लिए नए ट्विस्ट और ड्रामे लेकर आ रहा है। आने वाले एपिसोड्स में पाखी, अनुपमा को बर्बाद करने की कसम खाती नजर आएगी। वहीं, देविका अपनी गंभीर बीमारी का राज खोलेगी और शो में भावनात्मक मोड़ देखने को मिलेगा।